Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्त हिमाचल बनाने में युवाओं की सबसे ज्यादा भूमिकाः प्रो शशि



                                                          कांगड़ा जिला के इंदौरा में नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली आज

धर्मशाला। नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान को एक जन आंदोलन बनाने में युवाओं की सबसे ज्यादा भूमिका रहेगी। हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में हर युवाओं को जन सहभागी होना पड़ेगा, ताकि किसी को भी नशे की बीमारी न लग सके। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने इंदौरा के मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित कार्यशाला में कही। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन कांगड़ा और मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंदौरा द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया। कुलपति ने कहा कि तकनीकी विवि द्वारा नशे के विरोध में इस प्रकार के जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों के विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौरा उपमंडल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हिमाचल के राज्यपाल एवं तकनीकी विवि के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को इंदौरा में हरी झंडी दिखाएंगे और उसके बाद विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध जागरूक करेंगे। कार्यशाला में इंदौरा उपमंडल के युवा स्वयंसेवी मंगल सिंह, डीएसपी इंदौरा संजीव यादव, स्वास्थ्य विभाग नूरपुर के एमडी डॉ तुषार सैनी, फोरेंसिक साइंस नूरपुर के सहायक निदेशक डॉ विजय कुमार ने मिनर्वा कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, नशे के बचाव, समाज को जागरूक करने और पुलिस की कार्य पद्धति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, मिनर्वा कॉलेज के चेयरमैन ई जरनैल सिंह पटियाल, प्राचार्य डॉ कपिल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments