0 0 lang="en-US"> बूथ लेवल अधिकारी 22 अक्टूबर तक उपलब्ध करवाए फार्म 12 डी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बूथ लेवल अधिकारी 22 अक्टूबर तक उपलब्ध करवाए फार्म 12 डी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 51 Second

चंबा ,15 अक्टूबर
विधानसभा चुनाव 2022 के तहत ज़िला स्तर पर विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं को समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित बनाने को लेकर उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों और विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में पारदर्शी – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा के दौरान डीसी राणा ने निर्वाचन अधिकारियों से सुविधा ऐप में आवश्यक जानकारियों को तय सीमा के भीतर अपलोड करने को कहा ।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों के तहत व्यवस्था उपलब्ध हो । उन्होंने परिवहन व्यवस्था के लिए रूट प्लान सहित बसों की संख्या सूची उपलब्ध करवाने को भी कहा।
बैठक में मतदान केंद्र पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने 22 अक्टूबर तक बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक वृद्ध मतदाताओं , कोरोना संक्रमित और विशेष श्रेणी के मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके घरों में फार्म 12डी की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवनों में स्थापित मतदान केंद्रों में छोटे बच्चों की सुविधा के लिए मतदान वाले दिन खेलने की व्यवस्था भी सुनिश्चित बनाई जाए ।
18 वर्ष से अधिक युवाओं का मतदाता सूचियों में पंजीकरण सुनिश्चित बनाने को लेकर डीसी राणा ने ज़िला के सभी महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य से लिखित तौर पर सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए ।
बैठक में कार्रवाई का संचालन करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने चुनाव प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवि मीणा ने सीविजिल और सुविधा ऐप से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा की ।
बैठक में एसडीएम भरमौर ,पांगी, सलूणी, तीसा, डलहौजी, भटियात ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया ।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह सहित विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।
Deputy Commissioner Chamba DC Chamba

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version