0 0 lang="en-US"> ब्रिटेन में गिरेगी लिज ट्रस की सरकार! पीएम पद से हो सकती है छुट्टी, 100 सांसदों ने कर ली तैयारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ब्रिटेन में गिरेगी लिज ट्रस की सरकार! पीएम पद से हो सकती है छुट्टी, 100 सांसदों ने कर ली तैयारी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 40 Second

ब्रिटेन में गिरेगी लिज ट्रस की सरकार! पीएम पद से हो सकती है छुट्टी, 100 सांसदों ने कर ली तैयारी।प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में दिखाई दे रही है। कंजरवेटिव पार्टी के 100 से अधिक सांसद ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कंजरवेटिव पार्टी की समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी को सौंपने की तैयारी में हैं।इन सब के बीच एक बार फिर आम चुनाव जल्द होने की कवायद तेज हो गई है। यूके में सट्टेबाजों ने सत्ता के उलटफेर की स्थिति में ऋषि सुनक के नाम को सबसे आगे दिखाया है।

ब्रिटिश राजनीति में पिछले एक हफ्ते से सियासी माहौल पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। दो दिन पहले ही पीएम लिज ट्रस ने अपने करीबी दोस्त और भरोसेमंद सहयोगी क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। आरोप लगाए जा रहे थे कि क्वासी की वजह से देश में आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है। उन्होंने जो मिनी बजट पेश किया है, उसमें टैक्स कटौती की वजह से पाउंड में गिरावट देखी गई। साथ ही सरकारी ऋण ब्याज दरों में वृद्धि हुई। पार्टी के अन्य नेता भी टैक्स कटौती वाली आर्थिक नीतियों के खिलाफ हैं, जिसे वे अमीरों के पक्ष में देखते हैं।

लिज ट्रस के खिलाफ विरोध का एक कारण नहीं है। दरअसल, चुनावी कैंपेन के दौरान उनका कर में कटौती का निर्णय उस वक्त तो बहुत सराहा गया, लेकिन अब उनके गले की फांस बन गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी उनकी कर कटौती की खिल्ली उड़ा चुके हैं। बाइडेन ने तर्क दिया था कि महंगाई तो दुनिया भर में है। इसके अलावा इस अराजकता ने पार्टी में असंतोष को इसलिए हवा दी है क्योंकि हाल ही में जनमत सर्वेक्षण में विपक्षी पार्टी लेबर से कंजर्वेटिव पार्टी पिछड़ रही है।

http://dhunt.in/DBjiF?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “डेली न्यूज़360”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version