0 0 lang="en-US"> Himachal Pradesh Election 2022: ट्रेंड तोड़ने को पूरी ताकत झोंकेगी बीजेपी, पीएम-एचएम सहित केंद्रीय नेता करेंगे 50 से ज्यादा सभा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Pradesh Election 2022: ट्रेंड तोड़ने को पूरी ताकत झोंकेगी बीजेपी, पीएम-एचएम सहित केंद्रीय नेता करेंगे 50 से ज्यादा सभा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 54 Second

Himachal Pradesh Election 2022: ट्रेंड तोड़ने को पूरी ताकत झोंकेगी बीजेपी, पीएम-एचएम सहित केंद्रीय नेता करेंगे 50 से ज्यादा सभा।प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान भी तेज होने जा रहा है। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होते ही भाजपा दिग्गजों के दौरे शुरू हो जाएंगे। हालांकि, गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में पहली चुनावी सभा कर पार्टी के अभियान की शुरुआत कर दी है।पार्टी के केंद्रीय नेता यहां 50 से ज्यादा सभाएं करने की तैयारी कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक माहौल में कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी वहां पर चर्चा में है, लेकिन चुनाव पर बहुत ज्यादा असर डालती नहीं दिख रही है। इस सबके बीच भाजपा पूरी ताकत एवं सजगता के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। इसकी एक बड़ी वजह बीते तीन दशकों से हर बार राज्य में सरकार बदलना रहा है। ऐसे में मतदाताओं की हर बार बदलाव की मानसिकता को बदलना जरूरी है।

भाजपा की सारी रणनीति अपनी सरकार को बरकरार रखने को लेकर है। पार्टी के इस अभियान में उसके सभी बड़े नेता राज्य के कोने-कोने तक जाकर प्रचार करते दिखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आधा दर्जन से ज्यादा सभाएं होने की उम्मीद है। गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति इरानी समेत एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेता भी राज्य में प्रचार करेंगे।

चुनावों के लिए पार्टी आज करेगी उम्मीदवारों पर चर्चा

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा करेगी। इसके पहले सोमवार को राज्य भाजपा के कोर ग्रुप ने दिल्ली में बैठक कर सभी 68 सीटों को लेकर चर्चा की। साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रमुख नेताओं के साथ भी विचार विमर्श किया गया है। हिमाचल विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पार्टी के कोर ग्रुप के नेता सोमवार को दिल्ली पहुंच गए और बैठक भी की। इसमें हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह और सह-प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, हिमाचल प्रभारी प्रदेश अविनाश राय खन्ना ने हिस्सा लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version