0 0 lang="en-US"> मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 को कर सकते हैं नॉमिनेशन, जीत का सिक्सर लगाने की करेंगे कोशिश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 को कर सकते हैं नॉमिनेशन, जीत का सिक्सर लगाने की करेंगे कोशिश

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 44 Second

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 को कर सकते हैं नॉमिनेशन, जीत का सिक्सर लगाने की करेंगे कोशिश। विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 19 अक्टूबर को सीएम जयराम ठाकुर नॉमिनेशन कर सकते हैं हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.हिमाचल प्रदेश में चुनावी घमासान अब तेज हो चुका है. 12 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 अक्टूबर को नामांकन (CM Jai Ram Thakur Can File Nomination ) कर सकते हैं. सीएम जयराम सराज विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन कर सकते हैं.

CM जयराम ने की लगातार 5 बार जीत दर्ज : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार 1983 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें मोतीराम ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 1998 से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार जीतते आए हैं. मुख्यमंत्री ने पहले चुनाव के बाद हार का मुंह नहीं देखा है. पहले चुनाव के बाद एक के बाद एक सभी पांचों चुनाव भाजपा पार्टी से ही लड़े हैं. सभी पांचों चुनाव 1998 2003 2007 2012 2017 में जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री की मानें तो वे इस बार जीत का छक्का लगाने जा रहे हैं.

भाजपा ने तैयारियां की शुरू: मुख्यमंत्री के 19 को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सराज भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. समय की कमी होने के कारण जगह-जगह बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. जानकारी के अनुसार थुनाग में सीएम के नामांकन के दौरान भव्य नजारा देखने को मिलेगा. कुथाह मेला मैदान में जनसभा होगी. कुल देवी देवताओं से आशिर्वाद प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नामांकन भरेंगे.

सीएम करेंगे जनसभा को संबोधित: भाजपा कार्यकर्ताओं की मानें तो यह जयराम ठाकुर का बतौर मुख्यमंत्री पहला नामांकन होगा जो भव्य होने वाला है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अपनी कुल देवी शिकारी जोगणी देवी मतलोड़ा देवी बंगलामुखी से आशीर्वाद प्राप्त कर सीएम नामांकन करेंगे. अपना नामांकन दर्ज कर मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जो कुथाह मेला मैदान में होगी.

“बतौर सीएम यह उनका पहला नामांकन होगा. नामांकन की भव्य तैयारियां की गई हैं. सीएम नॉमिनेशन के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.”- बीजेपी कार्यकर्ता

http://dhunt.in/DCcz4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version