कुल्लू जिला में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव चंद शर्मा ने नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान को और तेज कर दिया है, इसी क्रम में सप्ताह में एक के बाद एक मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत दुसरा तीसरा अभियोग दर्ज किया है । आपको बता दें कि कुल्लू पुलिस की एक टीम ने दिनांक 18/10/2022 को तुंग नज़द चिपनी बाईफ्रकेशन सड़क में नाकाबंदी के दौरान झुडू राम पुत्र श्री वेद राम निवासी गांव गलिंचा डाकघर बडाहड तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू हि0 प्र0 उम्र 39 साल के कब्जा से 3.115 किलो ग्रांम चरस/कैनाबीस बरामद की । आरोपी के खिलाफ ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया करके नियमानुसार मामला दर्ज किया है । आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। जिला के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव चंद शर्मा ने अभियोग में अन्वेषणाधिकारी को निष्पक्षता के साथ अन्वेषण करने के निर्दश दिये हैं और आरोपी के तस्कर साथियों का पता करके उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
नाकाबन्दी के दौरान बठाहड बंजार निवासी व्यक्ति से 3.115 किलो ग्रांम चरस की बरामद, एक सप्ताह में एक के बाद तीसरा नशा तस्कर गिरफ्तार
Read Time:1 Minute, 40 Second