Read Time:2 Minute, 17 Second
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के होल्कर स्टेडियम में आज सौराष्ट्र से हिमाचल प्रदेश ने 13 रन से जीत दर्ज की। सौराष्ट्र ने टॉस जीता और उन्होंने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 2 बल्लेबाज 37 रन पर गवा दिए थे। हिमाचल की तरफ से एन आर गांगटा ने 39 गेंदों का सामना कर के सर्बाधिक 54 रन बनाये। ऐ प वशिस्ट ने 21 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया। उनके इलावा पी एस चोपड़ा ने 23 गेंदों में 21 रन , ऐ के बैंस ने 15 में 16 और ई सी सेन ने 10 मैं १२ 12 रन का योगदान दिया। हिमाचल प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट गवां के 157 रन बनाये। सौराष्टा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जे उनादकट ने 4 ओवर में 2 विकेट लेते हुए 24 रन दिए। चिराग जैन ने भी 2 विकेट लेते हुए 28 रन दिए। सौराष्ट्र की तरफ से के डी पटेल सब से महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन दे के 1 विकेट ली। युवराज चुडासमा ने भी 1 विकेट ले के 3 ओवरों में 29 रन दिए। 158 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्टा की तरफ से सर्बाधिक रन चेतेश्वर पुजारा ने 38 गेंदे खेलते हुए 57 रन बनाये। बाकी की टीम जायदा कोई घातक बल्लेबाजी नहीं दिखा पाई। हिमाचल की तरफ से सब से सफल गेंदबाज ऋषि धवन जी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन दे के 3 विकेट लिए। उनके इलावा एम् जे डागर ने 21 रन दे कर 4 ओवरों में 2 विकेट लिए। सौराष्टा की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट गवां के 144 रन ही बना सकी।