0 0 lang="en-US"> हिमाचल: AAP के 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 58 का ऐलान; यहां देखें LIST - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल: AAP के 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 58 का ऐलान; यहां देखें LIST

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 28 Second

हिमाचल: AAP के 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 58 का ऐलान; यहां देखें LIST। प्रदेश विधानसभा चुनावको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.सूची में कुल्लू सीट से शेर सिंह शेरा नेगी, चंबा से शिशिकांत, मंडी से श्यामलाल और सुजानपुर से अनिल राणा समेत 54 उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया है. आपको बता दें कि अब तक कुल 58 सीटों पर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी घोषित कर चुकी है. पार्टी प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जल्द ही 10 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.

इससे पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. बीजेपी ने इसमें 19 नए चेहरों को जगह दी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने एक बयान में कहा कि पार्टी की पहली सूची में घोषित 62 उम्मीदवारों में 19 नए चेहरे हैं, जो पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं. मालूम हो कि बीते दिन यानी मंगलवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.



राजनीतिक दल लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी हिमाचल की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंकने में लगी है. नए चेहरों को शामिल कर वोट बैंक बटोरने की प्लानिंग भी की है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, दोनों के बीच चल रही जंग में आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री कर ली है. ऐसे में दोनों राजनीतिक दल आप को कतई ढील देने की गलती नहीं करेंगे. तीनों दल अपने-अपने उम्मीदवारों के जरिए प्रदेश में अपनी जड़े जमाने में लगे हैं. आपको बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं. साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस के हाथ 36 और बीजेपी के पाले में 26 सीटें गिरी थीं.



12 को मतदान तो 8 को परिणाम

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के 43, जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. सदन में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का भी एक सदस्य है. चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश में कुल वोटर 5507261 हैं. जिसमें पुरुष वोटर 2780208 और महिला वोटर 2727016 हैं.

http://dhunt.in/DLio0?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version