HP Assembly Election 2022: अनुराग ठाकुर के बयान ने बढ़ा दीं जय राम की मुश्किलें, अब CM पद की राह नहीं आसान?। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद बीजेपी आलाकमान ने जय राम ठाकुर को सीएम पद के लिए चुना था. पार्टी इस बार भी उनके चेहरे पर ही चुनावी मैदान में है.Anurag Thakur Statement on BJP’s CM Face: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए वोटिंग 12 नवंबर और गिनती 8 दिसंबर को होगी. इसके बाद ही पता चलेगा कि बीजेपी (BJP) सत्ता बचा पाती है या कांग्रेस (Congress) की वापसी होगी. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurah Thakur) के बयान ने प्रदेश की राजनीति और बीजेपी के अंदर हलचल पैदा कर दी है.
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद अगले मुख्यमंत्री के चयन का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा.
गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद बीजेपी आलाकमान ने जय राम ठाकुर को सीएम पद के लिए चुना था. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अभी तक एक तरह से बीजेपी जय राम ठाकुर के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में है, लेकिन जिस तरह से नामांकन के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम के चेहरे को लेकर चुनाव के बाद फैसला लेने की बात कही है, इससे बीजेपी में गुटबाजी की बू भी आती दिख रही है.
प्रेम कुमार धूमल ने नहीं लड़ रहे हैं चुनाव
अनुराग ठाकुर के बयान को इन मायनों में भी देखा जा रहा है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से सीएम पद के चेहरे के रूप में कहीं न कहीं उनके पिता प्रेम कुमार धूमल सबसे आगे थे, लेकिन उनके सुजानपुर सीट से चुनाव हारने की वजह से बीजेपी आलाकमान ने सीएम पद के लिए जय राम ठाकुर का चुनाव किया था. अब जबकि फिर से प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो प्रेम कुमार धूमल ने चुनावी मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है. इसकी वजह से उनके समर्थकों में मायूसी तो है ही, बल्कि धूमल कैंप के कई लोगों को टिकट नहीं मिलने से भी खलबली जारी है.
अनुराग ठाकुर के बयान का क्या है मतलब?
ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अनुराग ठाकुर के इस बयान से साफ है कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का खेमा अभी हथियार डालने के मूड में नहीं है. अनुराग ठाकुर के इस बयान से राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि अनुराग ठाकुर की खुद की नजर भी सीएम की कुर्सी पर हो सकती है. हालांकि, अभी तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हर मंच से सीएम जय राम ठाकुर की तारीफ करते हुए ही देख रहे थे. साथ ही उनके नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने की बात कर रहे थे. इसी बीच बुधवार को दिए गए उनके बयान ने सभी को चौंका दिया है. साथ ही उनका बयान सीएम जय राम ठाकुर के सामने भी चुनौती पेश करता दिख रहा है.
http://dhunt.in/DN9wC?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”