0 0 lang="en-US"> धर्मपुर का चुनावी रण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

धर्मपुर का चुनावी रण

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 56 Second

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक धर्मपुर विधानसभा से  अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है, परंतु वहां से डॉक्टर पन्ना लाल ने  लगातार अपने कार्यक्रम जारी रखे  हैं और उनको भरोसा है कि कांग्रेस का  टिकट उन्हीं को ही मिलेगा। इस समय  धर्मपुर विधानसभा मंडी जिला की सबसे हॉट चुनाव क्षेत्र बनी हुई है,  क्योंकि वहां पर महेंद्र सिंह ठाकुर की जगह उनके बेटे रजत ठाकुर को बीजेपी ने टिकट दे दिया  है और महेंद्र सिंह की बेटी बंदना जी ने अपने भाई  के खिलाफ मोर्चा खोल के अपना इस्तीफा दे दिया है।  बह  अपनी नाराजगी भी जता चुकी हैं और  सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वह दिल्ली में अपना डेरा जमाई  हुई हैं । अगर हम धर्मपुर विधानसभा  के लोगों से पूछे और उनसे बातचीत करने पे  हमें पता चला है कि लोगों का यह मानना है कि यह परिवार बाद जो बीजेपी का नारा है वह सब लोगों की आंखों मैं धुल झोंकने वाली बात है। अगर धर्मपुर से डॉक्टर पन्नालाल जी को टिकट दे दी जाती है तो लोगों का यह मानना है कि महेंद्र सिंह ठाकुर के लिए यह सीट अपने बेटे की झोली में डालना आसान नहीं होगा और डॉ पन्नालाल जी के जीतने के आसार ज्यादा बढ़ जाएंगे। अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी क्या निर्णय लेती है और कौन से जितायू प्रत्याशी को वह धर्मपुर से अपना टिकट देती है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version