0 0 lang="en-US"> जिला में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 46 Second


जिला में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित
हमीरपुर 21 अक्तूबर। दिवाली के दौरान आग की दुर्घटनाओं से बचने के लिए जिला के मुख्य बाजारों में पटाखों की बिक्री हेतु अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं।
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर में प्रस्तावित नए बस अड्डे, टौणी देवी मंदिर, उहल बाजार, अवाह देवी में पुलिस चौकी के पास, मेला मैदान लंबलू, चौगान सुजानपुर, बिजली बोर्ड मैदान मैहरे, ताल स्टेडियम बिझड़ी, भोटा में दूरसंचार कार्यालय के पास, सलौणी में पटवार सर्कल ग्राउंड के पास, चकमोह में पंचवटी चौक, चैंथ खड्ड भरेड़ी, सीर खड्ड जाहू, सुनैहल खड्ड मुंडखर, संभू ताल, लदरौर बाजार के पास, तरक्वाड़ी बाजार के पास, कैहरवीं बाजार के पास, बस्सी बाजार के पास, सुलगवान बाजार के पास, खरीड़ी मैदान नादौन, पार्किंग मैदान गलोड़ और ग्राम पंचायत मालग के मैदान पटाखों की बिक्री की जा सकती है।
जिलाधीश ने बताया कि इन स्थानों पर केवल 50-50 दुकानें ही लगाई जा सकती हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से पटाखों की बिक्री के समय सावधानी बरतने की अपील की है।
-0-

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version