हिमाचल: बागी हुई कांग्रेस की युवा ब्रिगेड, चुनाव प्रचार का करेंगे बहिष्कार। विधानसभा चुनावों के बीच में कांग्रेस की युवा ब्रिगेड बागी हो गई है। शनिवार रात को युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक करने के बाद यह फैसला लिया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को व्हाट्सअप के माध्यम से बैठक का लिंक भेजा गया।सभी इस बैठक में अनिवार्य तौर पर शामिल हुए।
युवा कांग्रेसियों को भेजे मेसेज में लिखा गया कि युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली, सहप्रभारी विनीत कंबोज, प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी और कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर के आदेशानुसार बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में युवा कांग्रेस की प्रत्याशियों के चयन में हुई अनदेखी के खिलाफ आगामी रणनीति बनाई गई। बता दें कि किन्नौर से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, सरकाघाट से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और भरमौर से महासचिव सुरजीत भरमौरी कांग्रेस टिकटों की दौड़ में शामिल थे। इन तीनों में से किसी को भी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया है।
http://dhunt.in/DVjEQ?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”