0 0 lang="en-US"> Diwali 2022: लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री, एक क्लिक में जानें सभी जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Diwali 2022: लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री, एक क्लिक में जानें सभी जानकारी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 34 Second

Diwali 2022: लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री, एक क्लिक में जानें सभी जानकारी। दीवाली का त्योहार हमाने जीवन में नई खुशियां लेकर आता है। इस पर्व पर प्रकाश ही प्रकाश दिखाई देता है। जहां नजर पड़े वहां रंग-बिरंगी लाइट और दीपक दिखाई देते हैं। दीपावली का त्योहार धन प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम माना गया है।दिवाली की रात्रि में शुभ मुहूर्त में देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसके लिए बहुत सी पूजन सामग्री की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी व्यवस्था समय से पहले ही कर लेनी चाहिए। आइए जानते हैं इस साल दिवाली लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

अमावस्या आरंभ 24 अक्टूबर को 05.27 PM बजे

अमावस्या तिथि समाप्त 25 अक्टूबर को 04.18 PM बजे

दीपाली पूजा का शुभ मुहूर्त 06.44 PM से 08.05 PM तक

दीपावली 24 अक्टूबर को है, जबकि अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होने के कारण 26 अक्टूबर को होगी। 2007 के बाद दूसरी बार ऐसा होगा। जब दिवाली पर सुबह चतुर्दशी रहेगी और अमावस्या दोपहर में शुरू होगी। आपको बता दें कि लक्ष्मी पूजन के लिए रोली, मौली, धूप, अगरबत्ती, कर्पूर, केसर, चंदन, अक्षत, जनेऊ 5, रुई, अबीर, गुलाल, बुक्का, सिंदूर, कोरे पान डन्ठल सहित 10, साबुत सुपारी 20, पुष्पमाना, दूर्वा, इत्र की शीशी, छोटी इलायची, लवंग, पेड़ा, फल, कमल, दुध, दही, घी, शहद, शक्कर, पांच पत्ते, हल्दी की गांठ, गुड़, सरसों, कमल गट्टा, चांदी का सिक्का, हवन सामग्री का छोटा पैकेट, गिरी गोला-2, नारियल 2, देवी लक्ष्मी की मूर्ति, भगवान गणेश की मूर्ति, सिंहासन, वस्त्र, कलम, बही खाते, ताम्र कलश या मिट्टी का कलश, पीला कपड़ा आधा मीटर, सफेद कपड़ा आधा मीटर, लाल कपड़ा आधा मीटर, सिक्के, लक्ष्मी पूजन का चित्र, श्री यंत्र का चित्र और कमल गट्टे की माला आदि।

चौकी पर लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम दिशा में रहे। देवी लक्ष्मी, गणपति जी के दाहिनी ओर रहे। पूजनकर्ता मूर्तियों के सामने की तरफ बैठे। कलश को देवी के पास अक्षत पर रखें। नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटे कि अग्रभाग दिखाई देता रहे। फिर इसे कलश पर रखें। अब दो बड़े दीपक रखें। एक में घी भरे व दूसरे में तेल। एक दीपक चौकी के दायी ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में। इसके अलावा एक दीपक भगवान गणेश के पास रखें।

http://dhunt.in/DYjLr?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “डेली न्यूज़360”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version