0 0 lang="en-US"> Diwali 2022: 17 लाख दीयों की रोशनी से आज जगमगाएगी अयोध्या, भव्य दीपोत्सव में शिरकत करेंगे PM मोदी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Diwali 2022: 17 लाख दीयों की रोशनी से आज जगमगाएगी अयोध्या, भव्य दीपोत्सव में शिरकत करेंगे PM मोदी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 24 Second

Diwali 2022: 17 लाख दीयों की रोशनी से आज जगमगाएगी अयोध्या, भव्य दीपोत्सव में शिरकत करेंगे PM मोदी। आयोध्या (Ayodhya) में इस बार दिवाली कुछ खास और भव्य होने वाली है। भगवान रामलला (Lord Ramlala) की जन्मस्थली पर भव्य दीपोत्सव (Grand Deepotsav) मनाया जाएगा। इस दौरान कुल करीब 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे।दिवाली समारोह में आतिशबाजी, लेजर शो और रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा। अयोध्या में यह छठी बार है जब दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज रामलला विरामजमन के सामने 5 दीये जलाएंगे। ये दीये ‘पंचतत्व’ (जल, आकाश, अग्नि, वायु, पृथ्वी) के प्रतीक होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह के स्थान पर स्थापित ‘धर्मध्वज’ के सामने दीप भी जलाएंगे। गौरतलब है कि गर्भगृह में जो धार्मिक ध्वज स्थापित किया गया है, उसके सामने सुबह और शाम पूजा की जाती है।

पीएम मोदी यहां दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। वही दीपोत्सव में पहली बार प्रधानमंत्री के शामिल होने से रामभक्तों में काफी खुशी और उत्साह है। दीपोत्सव के लिए राम के पैर पर बनाए जा रहे मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राष्ट्रीय पक्षी मोर के रूप में बने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन करेंगे। अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने इस विशेष दिये को तैयार किया है।

इसे बनाने में वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह दीप दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित 17 लाख दीपों का नेतृत्व करेगा। श्री राम जन्मभूमि और भगवान रामलला की जन्मभूमि इस बार दीपोत्सव को लेकर अप्रतिम सुंदरता की छटा बिखेरेगी। श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) पर दीपोत्सव के लिए फूलों की विशेष सजावट की गई है। देसी के साथ विदेशी फूलों की सजावट की गई है। स्वयंसेवकों का कहना है कि यह अब तक का पहला भव्य दीपोत्सव है। 22000 से अधिक स्वयंसेवक घाटों पर दीयों के अंतिम डिजाइन और लगाने की तैयारी कर रहे हैं। सजावट के लिए बाहर से आए कारीगर लगातार काम कर रहे हैं।

http://dhunt.in/DYxZ4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “हरिभूमि”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version