0 0 lang="en-US"> HPPSC Result: कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया Clerk LDR का परीक्षा परिणााम, ये हुए पास - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

HPPSC Result: कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया Clerk LDR का परीक्षा परिणााम, ये हुए पास

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 54 Second

HPPSC Result: कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया Clerk LDR का परीक्षा परिणााम, ये हुए पास। HPPSC Result, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPPSC) की ओर से क्लर्क एलडीआर के 18 पदों का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।इन 18 पदों को सामान्य वर्ग श्रेणी के 13 पद ,एससी सामान्य के चार पद व एसटी सामान्य के एक पद को भरा जाना है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पोस्ट कोड 925 के तहत लिखित परीक्षा ली गई थी। प्रदेश भर से 18 पदों के लिए 528 परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन पत्र जमा किए गए थे। इसमें से 507 आवेदन पत्र सही पाए गए।

बता दें कि लिखित परीक्षा में 397 अभ्यार्थी उपस्थित रहे थे जबकि 110 अनुपस्थित रहे थे। लिखित परीक्षा में 18 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर की ओर से दी गई। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर इस प्रकार हैं।

925000006,925000021,925000066, 925000081 ,925000086,925000221,925000239, 925000330,925000332,925000342, 925000369, 925000396, 925000397, 925000429, 925000434, 925000470, 925000484, 925000500

नोट : परीक्षा परिणाम पब्लिश करने में पूरी सावधानी बरती गई है। किसी भी त्रुटि के लिए jagran.com उत्‍तरदायी नहीं होगा।

रामपुर की दो छात्राएं नेशनल खेलेंगी

रामपुर की दो छात्रा खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला शिमला ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान पाया है। नालागढ़ में आयोजित अंडर-17 खेलकूद प्रतियोगिता के वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला शिमला की रिया और भारती राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी। एडीपीओ जिला शिमला सोहन कल्याण और एडीपीओ जिला हेड क्वार्टर संतोष चौहान ने दोनों छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जताई और उन्हें बधाई भी दी ।जिला शिमला वेटलिफ्टिंग टीम दुर्गा प्रसाद और शारीरिक शिक्षक सीता ने इन छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित किया और उनका सही तरह से ख्याल रखा। इन शिक्षकों के मार्गदर्शन से ये छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलेंगी। दोनों शिक्षकों ने छात्राओं के उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की है। प्रिया रामपुर और भारती नेरवा की रहने वाली हैं। शारीरिक शिक्षा शिक्षक दुर्गा प्रसाद और सीता ने कहा कि जिला शिमला वेटलिफ्टिंग में तीसरे स्थान पर रहा। जिले की प्रिया, भारती और सकीना ने सिल्वर मेडल, जबकि मुस्कान, दिव्यंका ने ब्रांज मेडल जीतकर जिला शिमला और रामपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

http://dhunt.in/DZ7kM?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version