0 0 lang="en-US"> Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर ये है टीका मुहूर्त, जानें सही तिथि और समय - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर ये है टीका मुहूर्त, जानें सही तिथि और समय

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 59 Second

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर ये है टीका मुहूर्त, जानें सही तिथि और समय।भाई दूज के पर्व को ही यम द्वितीया कहा जाता है। यह पर्व दिवाली के तीसरे दिन और पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का अंतिम दिन होता है।भाई दूज का पावन पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और भी अधिक प्रगाढ़ बनाने और भाई की लंबी उम्र के लिए किया जाता है।रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन को अपने घर बुलाते हैं जबकि भाई दूज पर बहन अपने भाई को अपने घर बुलाकर शुभ मुहूर्त में उसका तिलक करके उसे भोजन कराती है और भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त का बहुत बहुत होता है। शुभ मुहूर्त में बहन के द्वारा किया गया तिलक बहुत ही शुभफलदायी माना जाता है और कहा जाता है कि, अगर सच्चे मन से शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई का टीका करती है तो उसके भाई की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती है और वह दीर्घायु होता है। तो आइए जानते हैं इस बार भाई दूज के अवसर पर टीका करने का शुभ मुहूर्त क्या होगा और द्वितीया तिथि कब प्रारंभ होगी तथा कब समाप्त होगी।

भाई दूज यम द्वितीया शुभ मुहूर्त 2022

भाई दूज

26 अक्टूबर 2022, दिन बुधवार

तिलक का मुहूर्त

01:12 PM से 03:27 PM

अवधि

02 घंटे 14 मिनट

द्वितीया तिथि प्रारम्भ

26 अक्टूबर 2022, 02:42 PM बजे

द्वितीया तिथि समाप्त

27 अक्टूबर 2022, 12:45 PM बजे

भाई दूज के दिन बहन अपने भाई के लिए मंगल कामना करती हैं और तिलक करके उसका नारियल और मिठाई आदि खिलाती है। वहीं भाई भी अपनी बहनों को वस्त्र, आभूषण धन और अन्य उपहार आदि भेंट करता है। कहा जाता है कि, भाई दूज के दिन श्रद्धापूर्वक भाई अगर बहन के घर भोजन करता है तो उसे यमराज का आशीर्वाद मिलता है और वह सभी प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है।



(Disclaimer इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। GNN इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

http://dhunt.in/E5dbF?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “हरिभूमि”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
1 100 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version