0 0 lang="en-US"> पहली रिहर्सल में अधिकारियों-कर्मचारियों को समझाई मतदान प्रक्रिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पहली रिहर्सल में अधिकारियों-कर्मचारियों को समझाई मतदान प्रक्रिया

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 52 Second



बड़ू में निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया निरीक्षण
भोरंज में जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने लिया पूर्वाभ्यास का जायजा
हमीरपुर 26 अक्तूबर। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 531 मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों के लिए बुधवार को पहले चरण का पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस पूर्वाभ्यास में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज (आरक्षित) का पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के परिसर में आयोजित किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के 101 मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर का पूर्वाभ्यास बहुतकनीकी कालेज बड़ू के सभागार में करवाया गया। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाहा ने इस प्रथम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम एवं हमीरपुर विस क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 94 मतदान केंद्रों पर नियुक्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी पर तैनात होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्रों के लिए भी जल्द आवेदन करें। पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य प्रशिक्षक इंजीनियर विजय कुमार चौहान ने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार, नोडल अधिकारी अरुण कतना, राजेश शर्मा, सुरजीत चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर का पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सुजानपुर के परिसर में करवाया गया। इस दौरान एसडीएम एवं सुजानपुर विस क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के 104 मतदान केंद्रों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों तथा सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उधर, विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर के 111 मतदान केंद्रों के पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों तथा सेक्टर अधिकारियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर के परिसर में पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर एसडीएम एवं बड़सर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी शशिपाल शर्मा और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) नादौन के परिसर में आयोजित पहली रिहर्सल के दौरान एसडीएम एवं नादौन विस क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी विजय धीमान और निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन के 121 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों तथा सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
-0-

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version