0 0 lang="en-US"> HP Election 2022: कल होगी नामांकन पत्रों की छंटनी, 29 अक्टूबर को साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

HP Election 2022: कल होगी नामांकन पत्रों की छंटनी, 29 अक्टूबर को साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 2 Second

HP Election 2022: कल होगी नामांकन पत्रों की छंटनी, 29 अक्टूबर को साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर।धानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) के लिए भरे नामांकनों की छंटनी वीरवार को होगी. प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 775 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल हैं.।अब इन नामांकन पत्रों की छंटनी 27 अक्टूबर को की जाएगी और इसके बाद 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) के लिए भरे नामांकनों की छंटनी वीरवार को होगी. प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 775 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल हैं. अब इन नामांकन पत्रों की छंटनी 27 अक्टूबर को की जाएगी और इसके बाद 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.।

नामाकंन पत्रों की छंटनी के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने नामांकन सही हैं. इसके बाद सभी की नजरें नामांकन वापसी पर रहेंगी. हिमाचल में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र भरे हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन भर रखे हैं. हालांकि इनको मनाने की कवायद भी पार्टियों में चल रही है, लेकिन कितने निर्दलीय मानते हैं और उसके बाद कितने चुनावी मैदान में रहते हैं, यह 29 अक्टूबर को साफ हो पाएगा.

इसके बाद हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को चुनाव होंगे. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. मतदान के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी. विधानसभा चुनाव में इस बार 55,74,793 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 55,07,261 सामान्य और 67,532 सर्विस वोटर हैं. चुनाव के लिए इस बार 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

http://dhunt.in/EbYxW?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version