0 0 lang="en-US"> Himachal Police: 42 नए कांस्टेबल बीटेक पास, नए बैच में 30-30 एमएससी-एमए पास - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Police: 42 नए कांस्टेबल बीटेक पास, नए बैच में 30-30 एमएससी-एमए पास

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 7 Second

Himachal Police: 42 नए कांस्टेबल बीटेक पास, नए बैच में 30-30 एमएससी-एमए पास।प्रदेश पुलिस में प्रदेश के नए कांस्टेबलों ने उच्च शिक्षा ग्रहण करके व्यावसायिक डिग्रियां भी हासिल की हैं। इन नए भर्ती हुए पुलिस कांस्टेबलों में बीटेक डिग्रीधारक सबसे अधिक 42 अभ्यर्थी हैं।इसके आलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस में एमए, एमएससी, एमफिल और मास्टर डिग्रीधारक कांस्टेबल अपनी सेवाएं समाज की सुरक्षा करने में देंगे। प्रदेश के उच्च संस्थानों से इन कांस्टेबलों ने उच्च शिक्षा ग्रहण करके व्यावसायिक डिग्रियां भी हासिल की हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए बैच में 1076 कांस्टेबल भर्ती हुए हैं।

इनका प्रशिक्षण पीटीसी डरोह में चल रहा है। इनमें 808 पुरुष कांस्टेबल और 268 महिला कांस्टेबल हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कांस्टेबलों में एमएससी पास 30, एमए 30, एमकाम 16, बीसीए पास चार कांस्टेबल हैं। इनके अलावा एमबीए पास पांच, एमफिल, एमसीए और एमटीए पास एक-एक अभ्यर्थी हैं। कानून की डिग्री हासिल करने वाले भी दो अभ्यर्थी अपनी सेवाएं पुलिस बल में रहकर देंगे। इनके अलावा 16 कांस्टेबल भर्ती युवा तकनीक शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं। पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं ने हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए कमर कसी है।

http://dhunt.in/EcIdc?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Divya Himachal”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version