0 0 lang="en-US"> पंचायतों में उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर हथियार लेकर आने पर प्रतिबंध - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पंचायतों में उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर हथियार लेकर आने पर प्रतिबंध

Spread the Message
Read Time:6 Minute, 37 Second
मंडी 05 अगस्त । मंडी जिला की विभिन्न पंचायतों में दस अगस्त को होने वाले उप चुनावों के दृष्टिगत मतदान केंद्रों की परिधि में लोगों को हथियार के साथ आने पर प्रतिबंध रहेगा । मतदान कंेद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अधिकृत अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी पर यह प्रतिबंध लागू होगा । इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने अधिसूचना जारी की है ।
इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रो की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत स्यांज के निर्वाचन क्षेत्र स्यांज-एक, दो और घणा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्यांज में बनाया गया है । वहीं पंगल्यूर के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंगल्यूर तथा मुराटन, बागा-एक व बागा-2 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांज में मतदान केंद्र बनाया गया है । ग्राम पंचायत काशन में काशन एक व दो के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरवाहंडी और काशन 3, थमला-एक व दो के लिए राजकीय उच्च पाठशाला नरवाहंडी में मतदान केंद्र बनाया गया है । इसके अलावा ग्राम पंचायत गवाड़ में गवाड़-एक, दो व तीन के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जनजाहर, जबकि फनीपरा एक व दो के लिए राजकीय उच्च पाठशाला जनजाहर में मतदान केंद्र बनाया गया ।
विकास खंड धर्मपुर के तहत ग्राम पंचायत लंगेहड़ में गियूण-एक व दो के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला गियूण, लंगेहड़ एक व दो के लिए पंचायत घर लंगेहड व बारल के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारल में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है । वहीं ग्राम पंचायत चौकी में चौकी एक व दो के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला चौकी व ओढी, कलोगा और बगारन के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी में मतदान केंद्र बनाया गया है । ग्राम पंचायत टौरजाजर में सुंदल व टौरजाजर के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडप जबकि चह, पुतली फाल्ड और डमफाल्ड के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुतलीफालड में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है ।
विकास खंड गोपालपुर के तहत ग्राम पंचायत फतेहपुर में लुणाधा एक व दो के लिए पंचायत घर फतेहपुर जबकि तालाब, फतेहपुर-एक (कनेर-एक), फतेहपुर-दो (कनेर-दो), राजकीय प्राथमिक पाठशाला कनेर वहीं फतेहपुर-3 (रेडू) व फतेहपुर चार (नघला) के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेडू में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है । ग्राम पंचायत गुम्हू के तहत कलखर के लिए महिला मंडल भवन कलखर, गुम्हू के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कलखर, जखेड़ के लिए पटवार सर्कल मझवाण व जदरयाणी के लिए कृषि प्रसार केंद्र आवंलागलू में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है ।
ग्राम पंचायत बलद्वाड़ा के जमनौण के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलद्वाड़ा, ग्राम पंचायत बाग के सरहोली के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरहोली और गाहर पंचायत के पटटा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंदेश में मतदान केंद्र बनाया गया है ।
विकास खंड सदर के तहत ग्राम पंचायत मझवाड़ के सात गिहूला के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड़, ग्राम पंचायत स्योग के स्योग एक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह, ग्राम पंचायत कोटली के घरवाहन एक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली में मतदान केंद्र बनाया गया है ।
विकास खंड दं्रग की ग्राम पंचायत कधार के कधार तीन के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला घटासनी, ग्राम पंचायत बल्ह की मकरेड़ी सात के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चेंलग और ग्राम पंचायत कुफरी की झनड चार के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला थ्ररकी में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है ।
विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत थाचाधार के शुकाड़-एक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाड़ागुसैण में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है ।
विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत बैरकोट के लेदा-दो के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला लेदा और ग्राम पंचायत भडयाल के मलवाणा एक के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलवाण में मतदान केंद्र बनाया गया है । वहीं विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत काओ (कामाक्षा) के कुवशन-एक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काओ में मतदान केंद्र बनाया गया है ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version