हिमाचल में वीरभद्र के बिना बीजेपी को टक्कर देगी कांग्रेस? जानिए क्या कहती है पब्लिक। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है। हिमाचल प्रदेश के चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। वहां पर फिलहाल जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है।
पिछली बार जब कांग्रेस की सरकार थी तब वीरभद्र सिंह वहां मुख्यमंत्री थे। वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और 21 वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में सीएम पद के लिए कोई बड़ा नाम नहीं रह गया है।
ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र के बिना बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस को तैयारी करनी पड़ रही है। इस बीच । सर्वे में जब यही सवाल जनता से पूछा गया कि क्या हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र के बिना कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी? तो 54 फीसदी जनता ने कहा हां, जबकि 46 फीसदी ने जवाब दिया नहीं। साथ ही वहां भाजपा और कांग्रेस में से किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर जनता की राय 50-50 फीसदी रही।
एबीपी चैनल पर डिबेट में एंकर शीरीन ने भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से जब यह पूछा तो उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आयेगी। वहां भाजपा शासन में बहुत विकास हुआ है। राज्य के साथ सौतेला व्यवहार डॉ. मनमोहन सिंह और वीरभद्र सिंह की सरकारों ने उसका विशेष राज्य का दर्जा वापस लेकर किया था।”
कहा, “अटल टनल जिस योजना का शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने किया था, वाजपेयी जी अपने जीवन के आखिरी समय में कहा करते थे कि अटल टनल छाती में पत्थर की तरह चुभ रहा है, उस अटल टनल का काम मोदी जी की सरकार आने और हिमाचल प्रदेश में जब जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब पूरा हुआ था।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है
उनके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेरा ने कहा, “अटल जी के शासन में इंडिया शाइनिंग का नारा दिया गया था, इंडिया चमकेगा। प्रेम शुक्ला को याद दिला दूं कि इंडिया शाइनिंग को सोनिया गांधी ने ही डुबाया था। हिमाचल प्रदेश में बार-बार मोदी जी कहते हैं कि वहां डबल इंजन की सरकार है, उन्हें बता दूं कि डबल नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार है।”
सीएम पर कसा तंज- कहा वे सड़क पर नहीं चलते हैं, हेलीकॉप्टर से घूमते हैं
बोलीं- “हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर वाला मुख्यमंत्री कहा जाता है, क्योंकि वे हेलीकॉप्टर से घूमते हैं, वहां की सड़कों की इतनी बुरी हालात है कि ट्रैवल करना मुश्किल है। ये बात कर रहे हैं कि वहां पर इतना कुछ कर दिया, 74 लाख की आबादी में 12 फीसदी लोग यानी 15 लाख लोग बेरोजगार हैं।”
http://dhunt.in/Ef8uH?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जनसत्ता ”