WhatsApp पर फोटो भेजने से पहले कर सकेंगे Blur, डेस्कटॉप के इस नए फीचर से काम होगा आसान।वॉट्सऐप अपने डेस्कटॉप बीटा यूज़र्स के लिए नया इमेज ब्लरिंग टूल रोलआउट कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए टूल से यूज़र्स चैट में सेंसिटिव फोटो या जानकारी सेंड करने से पहले उसे ब्लर कर सकेंगे. WB से जानकारी मिली है कि इस नाम Blur Tool है, और इसमें वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा 2.2241.2 के लिए पेश किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल सिर्फ कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जा रहा है, तो ऐसे में अगर आपको ये फीचर नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. जून में बताया गया था कि Desktop Beta के लिए ब्लर फीचर पर काम चल रहा है, और अब आखिरकार इसे बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
WB ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ये ब्लर टूल फीचर कैसे काम करेगा. इस टूल के तहत यूज़र्स ये सेलेक्ट कर पाएंगे कि इसमें से कितना एरिया ब्लर किए जाना चाहिए. इससे आप सिर्फ ब्लर करने वाले पार्ट को ही सेलेक्ट कर सकते हैं.
अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपको ये फीचर मिला है या नहीं तो आप एक फोटो भेज कर ट्राय करें, और अगर आपको फोटो सेंड करते सम ब्लर बटन दिखाई देता है तो आप आसानी से नया ड्राइंग टूल इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरी तरफ अगर आपको ये फीचर नहीं मिला है तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप्स के लिए नया एडिटिंग टूल पेश किया था, और ये फीचर मोबाइल ऐप्स में पहले से मौजूद था. एडिटिंग टूल के ज़रिए यूज़र्स अपनी फोटोज़ को चैट में भेजने से पहले एडिट कर सकते हैं, स्टिकर ऐड कर सकते हैं.
http://dhunt.in/E9m3I?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”