0 0 lang="en-US"> हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 6 Nov - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 6 Nov

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

अमेज़न पे आज की डील्स

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 6 Nov।हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने PhD में दाखिले के लिए होने वाले एंट्रेंस के लिए आवेदन 26 अक्टूबर से शुरू कर दिए हैं. इसके लिए cuhimachal.ac.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में नोटिस जारी किया गया है.केंद्रीय विश्वविद्यालय में PhD का एंट्रेंस एग्जाम 20 नवंबर को होगा. इस परीक्षा के जरिए 172 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स छह नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में सबमिट किए जाएंगे. इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.cuhimachal.ac.in पर जाएं. उम्मीदवारों को फॉर्म भरने की डिटेल अधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी.

फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लिंक 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक, ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव रहेगा. बता दें कि ये यूनिवर्सिटी पब्लिक फंडिड यूनिवर्सिटी है तथा गर्वमेंट ऑफ इंडिया रिजर्वेशन पॉलिसी फॉलो करती है. एलिजिबल उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की ओर से लिया जाने वाला एंट्रेंस क्वालीफाई करना होगा.

http://dhunt.in/EgwJy?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version