हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: 3.6 करोड़ का सोना जब्त, 1.23 करोड़ की शराब पकड़ी। विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल में आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग और अन्य विभाग कड़ी नजर रखकर कार्रवाई कर रहे है. अभी तक विभिन्न विभागों ने कुल 28 करोड़ 19 लाख 48 हजार 283 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त कर जुर्माना लगाया है.(Himachal Assembly Election 2022) (Income Tax Department seized gold)
शिमला: विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल में आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग और अन्य विभाग कड़ी नजर रखकर कार्रवाई कर रहे है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 8 लाख 11 हजार 500 की नकदी, जबकि करीब 166535 रुपए मूल्य की 1095.800 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब और बीयर जब्त की है. (Strictness of departments during Himachal assembly elections )
आयकर विभाग ने नाकेबंदी के दौरान करीब 2 करोड़ 51 लाख 6 हजार 700 की नकदी और 3 करोड़ 6 लाख 66 हजार 13 रुपये मूल्य का सोना, आभूषण जब्त किए है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 1 करोड़ 23 लाख 48 हजार 329 रुपए मूल्य की 74298.234 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है. इसके साथ ही अब तक विभिन्न विभागों ने कुल 28 करोड़ 19 लाख 48 हजार 283 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त कर जुर्माना लगाया है.(Himachal Assembly Election 2022) (Income Tax Department seized gold)
http://dhunt.in/EE4d9?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”