0 0 lang="en-US"> इमरान खान पर हमले के बाद क्या बोला भारत? ये है विदेश मंत्रालय का बयान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

इमरान खान पर हमले के बाद क्या बोला भारत? ये है विदेश मंत्रालय का बयान

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 37 Second

Imran Khan Attacked: इमरान खान पर हमले के बाद क्या बोला भारत? ये है विदेश मंत्रालय का बयान। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर वजीराबाद शहर में हमला हुआ है.

हमले में इमरान खान घायल हो गए हैं. उनके पैर में गोली लगी है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर वजीराबाद शहर में हमला हुआ है. हमले में इमरान खान घायल हो गए हैं. उनके पैर में गोली लगी है. इमरान खान पर ये हमला आजादी मार्च के दौरान हुआ है. हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.

फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान खान पर हुए हमले पर भारत का बयान आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हालात पर हमारी नजर है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, यह घटना अभी हुई है. हम करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखेंगे. इस बीच, हमले के बाद इमरान खान का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है. मैं दोबारा पूरी ताकत से लड़ूंगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने क्या कहा?

इमरान खान पर हुए हमले की शहबाज शरीफ ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैंने गृह मंत्री से घटना की रिपोर्ट मांगने को कहा है. मैं इमरान खान और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं.

खतरे से बाहर हैं इमरान खान

इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. एक अज्ञात हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास गोलियां चलाईं. जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है. चैनल ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं.

एआरवाई न्यूज के अनुसार खान की हालत खतरे से बाहर है. एआरवाई न्यूज को खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है. खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एआरवाई न्यूज को बताया कि खान के पैर में एक गोली लगी है. उन्होंने कहा कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं और स्थानीय नेता अहमद चट्ठा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

उमर ने कहा, खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है. उन्होंने कहा कि खान के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बदलते हुए नहीं देख सकते हैं. उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया.

जियो टीवी की खबर के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जिस कंटेनर-ट्रक में यात्रा कर रहे थे, उस पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की. चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है.

शुरू में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है.ऐसी भी खबरें हैं कि खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं.

http://dhunt.in/EG9bG?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Zee News”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version