“मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं.” शिकस्त के बाद आग बबूला हुए कप्तान टेम्बा बावूमा, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार।आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया.
जिसमें पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज़ में 33 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य रखा था. जो बारिश के चलते 142 रनों का हो गया था. जिसको हासिल करने में अफ्रीकी टीम 33 रनों से चूक गई. वहीं अब इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने बड़ा बयान दिया है.
मैच गंवाने के बाद Temba Bavuma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान टेम्बा बवूमा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी गेंदबाज़ी रही, वह उससे काफी ज़्यादा निराश हैं. टेम्बा बवूमा ने कहा कि,
“जिस तरह से हमने अपना गेंदबाजी सत्र समाप्त किया उससे मैं काफी ज़्यादा निराश हूं. उनके जल्दी से 5 विकेट गिराना और उसके बाद उन्हें एक शानदार स्कोर तक पहुंचने देना. बहुत सारे प्रश्न हमें खुद से पूछने चाहिए. इस मैच का क्रेडिट पाकिस्तान को जाता है. “
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि उन्हें पता था कि मौसम मैच के दौरान चिंता का विषय बन सकता है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि पिच कैसा खेल रही थी. साथ ही टेम्बा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को एक बड़ा मैच बताया है. टेम्बा (Temba Bavuma) ने कहा कि,
“हम जानते थे कि मौसम चिंता का विषय बन सकता है. मैं कोई गेंदबाज नहीं हूं लेकिन गेंदबाज इन परिस्थितियों के लिए अभ्यास करते हैं. विकेट स्लाइड कर रहा था, धीमी गेंद ग्रिप नहीं कर रही थी. हम शायद बड़ी साइड का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते थे. अगला मैच निश्चित रूप से एडिलेड में नीदरलैंड के खिलाफ हमारे लिए एक बड़ा मैच होने वाला है. हमे इस मैच में मिली हार को जल्दी पीछे छोड़ना होगा और इस मैच से मिली सीख को लेकर आगे बढ़ना होगा.”
http://dhunt.in/EFZ8K?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Cricket Addictor”