0 0 lang="en-US"> 26 साल की उम्र में अमन ने पाई राजनीतिक विरासत, पिता की जीत का भी तोड़ा रिकॉर्ड - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

26 साल की उम्र में अमन ने पाई राजनीतिक विरासत, पिता की जीत का भी तोड़ा रिकॉर्ड

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 9 Second

26 साल की उम्र में अमन ने पाई राजनीतिक विरासत, पिता की जीत का भी तोड़ा रिकॉर्ड। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट का उपचुनाव जीतकर अमन सबसे कम उम्र के विधायक बने हैं। महज 26 साल की आयु में पिता की राजनीतिक विरासत उनके पास आई है। खास बात और, इस चुनाव में जीत-हार के अंतर के हिसाब से उन्होंने अपने पिता अरविंद गिरि का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।

छह सितंबर को भाजपा विधायक अरविंद गिरि के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुई गोला गोकर्णनाथ सीट पर पार्टी ने उनके बेटे अमन गिरि को प्रत्याशी बनाया। तीन अक्तूबर को घोषित किए गए इस चुनाव में अमन गिरि अपने दिवंगत पिता विधायक अरविंद गिरि द्वारा तैयार की गई राजनीतिक जमीन के सहारे उतरे। मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि को जिता का विधानसभा भेज दिया। अब क्षेत्र की विकास का जिम्मा उनका भी है जिन्होंने चुनाव के दौरान जनता को भरोसा दिया था।

खास बात है कि भाजपा के अमन गिरि जिले में सबसे कम उम्र के विधायक बन गए हैं। उन्होंने सपा को 34,298 वोट से परास्त किया। याद करें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके पिता अरविंद गिरि ने भी सपा के विनय तिवारी को चुनाव हराया था। तब जीत और हार का अंतर 29,294 वोटों का था। इस लिहाज से पहली ही परीक्षा में अमन ने पिता की जीत का रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिया।

http://dhunt.in/ERGQo?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version