0 0 lang="en-US"> सियासी मिलन भी खूब, दिल मिले न मिले, हाथ मिल रहे जरूर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सियासी मिलन भी खूब, दिल मिले न मिले, हाथ मिल रहे जरूर

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 48 Second

सियासी मिलन भी खूब, दिल मिले न मिले, हाथ मिल रहे जरूर।दिल मिले न मिले पर हाथ जरूर मिलना चाहिए। सियासत भी अजब गजब है, जिन महारथियों ने कभी एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग पार्टियों से बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ा था अब वह एक पार्टी में पहुंच कर मंच पर बैठकर जनता को साध रहे हैं और अपनी पार्टी की जीत के लिए अपने संबोधन कर रहे हैं।

मंच पर बैठे नेताओं के हाथ जरूर मिल गए हैं

मंच पर बैठे नेताओं के हाथ जरूर मिल गए हैं पर जनताउन्हें एक साथ देखकर जरूरअसहज महसूस कर रही है। जिला कांगड़ा में मेजर विजय सिंह मनकोटिया व सरवीण चौधरी तथा संजय चौधरी व पवन काजल एक साथ एक मंच पर दिख रहे हैं। वहीं टिकट कटने के बाद विशाल नैहरिया अर्जुन ठाकुर भी भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं। वरिष्ठ नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी के खिलाफ कई बार चुनाव लड़ा है, लेकिन हिसाब चुकता करने के प्रण को पूरा करने के लिए इस बार भाजपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे में पार्टी हाईकमान के आदेशों पर अब भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं में उनके साथ मंच साझा कर रहे हैं और उनकी जीत के लिए वोट मांग रहे हैं। जबकि जनता जानती है कि इन दोनों नेताओं में पहले छत्तीस का आंकड़ा रहा है।

कई तरह के आरोप भी पूर्व में उन्होंने भाजपा नेत्री पर लगाए थे

कई तरह के आरोप भी पूर्व में उन्होंने भाजपा नेत्री पर लगाए थे पर अब साथ-साथ हैं।

बसपा से जीतकर भाजपा में शामिल हुए संजय चौधरी ने भाजपा से चुनाव लड़ा तो पवन काजल ने कांग्रेस टिकट से लड़ा। ऐसे में पवन काजल विजयी रहे। पवन काजल अब भाजपा में शामिल हो गए हैं और भाजपा ने पवन काजल को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में भाजपा नेता संजय चौधरी पवन काजल के लिए वोट मांग रहे हैं, जबकि पहले यह एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं।

धर्मशाला से विशाल नैहरिया मांग रहे राकेश के लिए वोट

धर्मशाला के निवर्तमान विधायक विशाल नैहरिया का टिकट कटा है। विशाल नैहरिया के स्थान पर पार्टी ने राकेश चौधरी को अपना चेहरा बनाया है। अब विशाल नैहरिया, राकेश चौधरी के लिए वोट मांग रहे हैं।

जवाली के अर्जुन मांग रहे संजय गुलेरिया के लिए वोट

जवाली के निवर्तमान विधायक अर्जुन ठाकुर का टिकट कटा है। अर्जुन ठाकुर के स्थान पर पार्टी ने संजय गुलेरिया को अपना चेहरा बनाया है। अर्जुन ठाकुर, संजय गुलेरिया के लिए वोट मांग रहे हैं।

http://dhunt.in/EU1TO?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version