सरकाघाट सीट पर BJP लगा पाएगी हैट्रिक या कांग्रेस-AAP बिगाड़ेंगे खेल, समझे पूरा चुनावी गणित।हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सरकाघाट विधानसभा सीट (Sarkaghat Assembly Seat) पर एक दशक से भाजपा का कब्जा है.
भाजपा इस बार सीट से हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी है. 2017 के चुनाव में भाजपा के इंद्र सिंह ने कांग्रेस के पवन कुमार को शिकस्त दी थी. इस बार भाजपा ने सीटिंग विधायक इंद्र सिंह को पास की सीट बल्ह से प्रत्याशी बनाया है तो यहां से दलीप ठाकुर (BJP Daleep Thakur) पर बड़ा दांव खेला है.
कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे पवन कुमार (Congress Pawan Kumar) को एक बार फिर से चुनावी दंगल में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने धमेश्वर राम (AAP Dhameshwar Ram) को चुनावी समर में उतरने का मौका दिया है. इस सीट पर क्या भाजपा हैट्रिक लगा पाएगी या फिर कांग्रेस और आप का कब्जा होगा, यह आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही तय हो पाएगा.
Himachal Election: नामांकन का समय खत्म होने के ढाई घंटे पहले कांग्रेस ने की हमीरपुर से प्रत्याशी की घोषणा
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के इंद्र सिंह ने 30,705 वोट हासिल करके कांग्रेस के पवन कुमार को दूसरे नंबर पर धकेलते हुए 21403 वोटों पर ही सिमेट दिया था. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 9,302 वोटों का दर्ज किया गया था. वहीं, 2012 का चुनाव इंदर सिंह ने ही कांग्रेस के रंगिला राम राव को 2,204 वोटों के मार्जिन से हराकर जीता था. इंदर सिंह को 26,722 वोट तो कांग्रेस के रंगिला राम राव को 24,518 मत प्राप्त हुए थे. इस सीट पर 2017 के चुनावों में माकपा के मुनीष शर्मा को भी तीसरे नंबर पर रहते हुए छह फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुए थे.
सरकाघाट विधानसभा में पुरूषों से ज्यादा महिला वोटर
सरकाघाट विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 90632 है. इसमें पुरूष मतदाता 44587 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 46044 है. इस सीट पर पुरूष से ज्यादा महिला वोटर हैं. इसके अलावा 1530 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 92162 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
सरकाघाट लोकसभा पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्जा
सरकाघाट विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) के अंतर्गत आती है. 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्त हुए थे. लेकिन भाजपा के राम स्वरूप की मृत्यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा सिंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी.
http://dhunt.in/ETsjl?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”