0 0 lang="en-US"> Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल टीम की घोषणा, ऋषि धवन कप्तान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल टीम की घोषणा, ऋषि धवन कप्तान

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 51 Second

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल टीम की घोषणा, ऋषि धवन कप्तान। विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी गई है। ऋषि धवन को फिर से टीम की कप्तानी सौंपी गई है। गत विजेता हिमाचल प्रतियोगिता में 12 नवंबर को के खिलाफ मैच खेलेगा।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सिलेक्शन कमेटी ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

कप्तान ऋषि धवन के अलावा प्रशांत चोपड़ा, अभिमन्यु राणा, राघव धवन, नितिन शर्मा, एकांत सेन, अंकुश बैंस, शुभभ अरोड़ा, निखिल गांगटा, पंकज जसवाल, वैभव अरोड़ा, कंवर अभिनय, मयंक डागर, आकाश वश्ष्ठि, अंकुश बेदी, सिद्धार्थ, सुमित वर्मा, अमित कुमार, गुरविंद्र सिंह और विनय गुलेटिया को जगह दी गई है। इसके अलावा राजीव कुमार टीम के कोच होंगे। असीम नारंग सहायक कोच की भूमिका में रहेंगे। टीम के साथ रजनीश मेहता ट्रेनर, बीएल ठाकुर फिजिओ, अंकित अरोड़ा वीडियो एनालिस्ट, पुनीत सैनी साइड आर्म थ्रोअर, विज्रेश मैसयोर और शिव कपूर टीम मैनेजर रहेंगे।

कब-कब होंगे मैच
हिमाचल की टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें हिमाचल की टीम को हैदराबाद, मणिपुर, यूपी, चंडीगढ़, सौराष्ट्र, गुजरात और त्रिपुरा से लीग मैच खेलने हैं। टीम के सभी लीग मुकाबले नई दिल्ली के एयरफोर्स कांप्लेक्स ग्राउंड पालम एक और दो में होंगे।

इस बार भी विजेता बनेगा हिमाचल
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल की 20 सदस्यीय टीम को चयन किया गया। ऋषि धवन टीम की कमान संभालेंगे। हिमाचल टीम का पहला मुकाबला 12 नवंबर को नई दिल्ली में हैदराबाद से होगा। पिछली बार हिमाचल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। उम्मीद है कि इस बार भी प्रदेश की टीम विजेता होगी।

अवनीश परमार, सचिव, एचपीसीए।

http://dhunt.in/F0iPx?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version