0 0 lang="en-US"> अयोध्या राम मंदिर से कांग्रेस काे ऐतराज! हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ‘धार्मिक’ कार्ड पर उठाए सवाल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अयोध्या राम मंदिर से कांग्रेस काे ऐतराज! हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ‘धार्मिक’ कार्ड पर उठाए सवाल

Spread the Message
Read Time:6 Minute, 21 Second

अयोध्या राम मंदिर से कांग्रेस काे ऐतराज! हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ‘धार्मिक’ कार्ड पर उठाए सवाल।: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान का दिन पास आ रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों, और स्टार प्रचारकों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है।

भाजपा के वार पर कांग्रेस भी पलटवार करने से भी पीछे नहीं हो नहीं हो रही है।

वोटरों को ‘मुफ्त’ योजनाओं से लेकर कई लुभावने चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी स्टार प्रचारक अयोध्या राम मंदिर मुद्दे का जमकर प्रचार कर रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर को कांग्रेस बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाने में लगी हुई है।

भाजपा पर ‘धर्म’की राजनीति का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। देवभूमि में प्रचार को आ रहे प्रचारक चुनावी रैलियों में राम जन्म भूमि, श्री महाकालेकश्वर मंदिर सहित काशी विश्वनाथ मंदिर मुद्दे को भुनाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष (लीगल एवं ह्यूमल राइट सेल) प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए गलत राजनीति कर रही है।

धर्म की राजनीति से वोटरों को लुभाने का जमकर प्रयास किया जा रहा है। तो दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आईएन मेहता का भी कहना है कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव हो,बीजेपी धर्म की राजनीति करने से कभी भी बाज नहीं आती है। बीजेपी हर प्रदेश में अयोध्या राम मंदिर को मुद्दा बनाने से कभी भी नहीं चुकती है।

तो क्या 5 सालों में भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया काम?
भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कांग्रेस का सवाल है कि क्या भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने पिछले पांच सालों में कुछ भी काम नहीं किए? अगर विकास से जुड़ा कोई काम किया है या फिर गरीब तबके लोगों के लिए कोई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं तो उन योजनाओं को जनता के सामने रखा जाए।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के शीर्ष पार्टी नेताओं के पास अयोध्या या फिर धर्म से जुड़े मुद्दों के सिवाय और कोई भी मुद्दा नहीं होता है। आरोप जड़ा कि भाजपा पीएम मोदी को चेहरा बनाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। कहा कि भाजपा हाईकमान ने शीर्ष नेताओं की पूरी टोली हिमाचल प्रदेश में भेजी हुई है।

पीएम मोदी की 09 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 09 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के शाहपुर चुनावी रैली प्रस्तावित है। सूत्रों की बात मानें तो भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैली में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि प्रशासन द्वारा पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई है।

साथ ही ड्रोन कैमरों और हॉट एयर बैलून पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मालूम हो कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी चुनावी रैलियां कर चुके हैं। मालूम हो कि कांग्रेस की तुलना में भाजपा की चुनावी रैलियाें का आंकड़ा बहुत अधिक है। चुनावी जनसभा आयोजित कराने में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी-आप को भी पीछे छोड़ दिया है।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे शिमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आखिरकार हिमाचल प्रदेश पहुंच गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने खड़गे के शिमला पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया। खड़गे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक भी लेंगे। राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो खड़गे चुनाव की तैयारियों से संबंधित पीसीसी से पूरा फीडबैक भी लेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे पहली बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। कांग्रेस की वापसी के लिए पूरा जोर लगाने के साथ ही खड़गे चुनावी रैली भी करेंगे। शिमला ग्रामीण और नालागढ़ में खड़गे की रैली है। राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो बागी नेताओं से भी बातचीत हो सकती है ताकि कांग्रेस काे चुनाव में कोई नुकसान न उठाना पड़े।

http://dhunt.in/EZy86?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version