नेपाल में भूकंप से भारी तबाही! अब तक 6 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज, 2015 में भी मची थी भीषण तबाही। नेपाल में दोती जिले में लगातार दो बार आए भूकंप में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी है। कांतिपुर के अनुसार, दोती जिले के स्थानीय लोगों ने 2:12 बजे जिले में आए तेज भूकंप से 3 लोगों के शव निकाले हैं।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, पश्चिमी नेपाल में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दोती जिला था। इसी जिले में मंगलवार रात 9:56 बजे 4.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया। भूकंप के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन 2:12 बजे आए भूकंप के बाद से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहले ही खोज और बचाव प्रयासों में पहुंच चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि, भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है।
नेपाल में भूकंप से मौत पर PM देउबा ने जताया दुख
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने तेज भूकंप के झटकों के कारण गिरे मकान में मरने वाले 6 लोगों को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने संबंधित एजेंसियों को घायलों की तत्काल मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
2015 में भूकंप से आई थी नेपाल में तबाही
नेपाल भूकंप 25 अप्रैल 2015 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस विनाशकारी भूकंप में 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 23,000 से ज्यादा घायल हुए थे। इसका केंद्र नेपाल से 38 किलोमीटर दूर लामजुंग में था। इससे पहले 1934 में नेपाल और उत्तरी बिहार में 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 10,600 जानें गई थीं।
http://dhunt.in/F0R2G?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “नवजीवन”