0 0 lang="en-US"> Ind vs Eng: भारत को तोड़ना होगा नाकआउट का चक्रव्यूह, सेमीफाइनल में मजबूत इंग्लैंड से सामना - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Ind vs Eng: भारत को तोड़ना होगा नाकआउट का चक्रव्यूह, सेमीफाइनल में मजबूत इंग्लैंड से सामना

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 12 Second

Ind vs Eng: भारत को तोड़ना होगा नाकआउट का चक्रव्यूह, सेमीफाइनल में मजबूत इंग्लैंड से सामना। Ind vs Eng 2nd semi final T20WC 2022: महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार वर्ष 2011 में वनडे विश्व कप ट्राफी जीती थी। इसके बाद टीम पांच बार आइसीसी ट्राफी के नाकआउट मैच में हार चुकी है और 2021 टी-20 विश्व कप में तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।

भारत को 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका, 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया, 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज, 2017 चैंपियंस ट्राफी फाइनल में पाकिस्तान और 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली। 2021 के खराब प्रदर्शन के बाद एक बार टीम फिर से अंतिम चार में पहुंची है जहां उसका मुकाबला मजबूत इंग्लिश टीम से होगा।

आक्रामक खेल दिखाना होगा : भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत की है। जिंबाब्वे और बांग्लादेश को छोड़ दें तो बाकी मैचों में टीम छह ओवर में छह के रन रेट से भी रन नहीं बना सकी। हमारे ओपनर खासतौर पर केएल राहुल पावरप्ले में मेडन ओवर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध हमें आक्रामक खेल दिखाना ही होगा। अगर हम पहले खेलते हैं तो उन्हें बड़ा लक्ष्य देना होगा। अगर बाद में खेलते हैं तो बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। इसके लिए शुरुआत में रन बनाना जरूरी है। राहुल ने अब तक दो अर्धशतक जरूर बनाए हैं लेकिन वह शुरुआत में सेट होने में काफी समय ले रहे हैं। मंगलवार को बाजू में चोट खा बैठे रोहित अब फिट हैं। वह इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब तक एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 89 रन ही बना सके हैं।

विराट को लगी चोट : इस टूर्नामेंट में विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। बुधवार को अभ्यास के दौरान हर्षल पटेल की गेंद विराट के पैर में लगी जिसके बाद वह बुरी तरह दर्द से कराहने लगे। हालांकि कुछ देर बाद वह ठीक हुए और वापस चले आए। इसके बाद उन्होंने कुछ आटोग्राफ और सेल्फी दीं। जब वह जा रहे थे तो बिलकुल फिट नजर आ रहे थे तो कुल मिलाकर रोहित और विराट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।



सूर्य का कमाल : सूर्यकुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की है। सूर्य का बल्ला आग उगल रहा है। अगर वह एक बार फिर चल गए तो टीम इंडिया को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। सूर्य किसी भी गेंदबाज को कहीं भी शाट मारने में सक्षम हैं। अगर वह कुर्रन, वुड, स्टोक्स और वोक्स के विरुद्ध भी पुराना कारनामा दोहराते हैं तो भारत फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

पंत खेल सकते हैं : सुपर-12 चरण में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरे विकेटकीपर रिषभ पंत को जिंबाब्वे के विरुद्ध पिछले मैच में खिलाया गया लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि अगर अभ्यास सत्र को देखें तो साफ पता चलता है कि पंत सेमीफाइनल में खेलेंगे। छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से पंत बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं। एक और बात हो रही है कि क्या टीम इस मैच में अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्रा सिंह चहल को उतारेगी। स्पिनरों की मददगार इस पिच पर चहल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

बेहद मजबूत हैं इंग्लिश टीम : टूर्नामेंट के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड अगर चोट की वजह से नहीं खेल पाते हैं तो भारत के लिए यह अच्छा होगा क्योंकि क्रिस जोर्डन या टाइमल मिल्स के पास वह रफ्तार नहीं है। वुड इस टूर्नामेंट के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं। टीम के पास बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन और मोइन अली जैसे तीन आलराउंडर हैं। स्टोक्स और कुर्रन ने अच्छी गेंदबाजी की है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक जोस बटलर फार्म में नहीं हैं। डेविड मलान की जगह फिल साल्ट का खेलना लगभग तय है।

टीमें :

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम कुर्रन, क्रिस जार्डन, लियाम लि¨वगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टापली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम और मैदान कुछ दिनों में आस्ट्रेलिया का मौसम बदल चुका है। एक सप्ताह के अंदर यहां तापमान सात-आठ डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। एडिलेड का मैदान दूसरे मैदानों से अलग है। यहां पर सीधी बाउंड्री बड़ी हैं जबकि आफ और लेग की बाउंड्री छोटी हैं। ऐसे में पुल और हुक शाट मारकर अच्छे रन बनाए जा सकते हैं। गुरुवार को भी धूप निकली रहेगी।

http://dhunt.in/F3Ioa?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version