0 0 lang="en-US"> Himachal Assembly Election: 75 फीसदी मतदान, BJP-कांग्रेस के ये दावे… हिमाचल चुनाव में वोटिंग की 5 बड़ी बातें - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Assembly Election: 75 फीसदी मतदान, BJP-कांग्रेस के ये दावे… हिमाचल चुनाव में वोटिंग की 5 बड़ी बातें

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 56 Second

Himachal Assembly Election: 75 फीसदी मतदान, BJP-कांग्रेस के ये दावे… हिमाचल चुनाव में वोटिंग की 5 बड़ी बातें।प्रदेश में शनिवार को 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. EC के आंकड़ों के मुताबिक 75 फीसदी वोटिंग हुई है. हिमाचल प्रदेश में नई सरकार चुनने के लिए राज्य में मतदाताओं के साथ-साथ मतदान अधिकारियों ने भी सर्दी के मौसम में गजब का उत्साह दिखाया.

इस दौरान दुर्गम स्थानों वाली पोलिंग पर भी मतदान हुआ. इसके लिए टीमों ने बर्फ से ढंकी सड़कों और पहाड़ों को पार किया.

यहां लाहौल-स्पीति जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग (Tashigang) में सभी 52 वोटर्स ने मतदान किया है. यानी यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई है. मतलब सर्द मौसम भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सका.

धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी रफ्तार

चुनाव आयोग (EC) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 66.58 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह 8 बजे धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान 70 प्रतिशत के पार हो गया.

सभी 52 वोटर्स ने किया मतदान

समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के टाशीगंग गांव में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई. बूथ पर गांव के सभी 52 रजिस्टर्ड वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बर्फ से ढंके पहाड़ और सड़कें पार कर पहुंचे मतदान केंद्र

वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई थी, तब मौसम भी थोड़ा खराब था. लेकिन मतदाताओं के साथ-साथ मतदान अधिकारियों ने खराब मौसम का सामना करते वोटिंग की प्रक्रिया को संपन्न कराया. इसके लिए चुनाव आयोग की टीमें दुर्गम स्थानों से गुजरकर मतदान केंद्रों तक पहुंचीं. इसके लिए उन्हें बर्फ से ढंके पहाड़ और सड़कों को पार करना पड़ा. मतदान अधिकारियों ने अपने उपकरणों के साथ बर्फ से ढकी ढलानों पर घंटों तक ट्रेकिंग की.

बीजेपी ने जताया भरोसा

मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी ने कहा कि वे राज्य की सत्ता में वापसी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि हमें भरोसा था कि हिमाचल प्रदेश के लोग हमें एक बार फिर आशीर्वाद देंगे, ताकि डबल इंजन की सरकार वापस आए.

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. साथ ही कहा कि इसकी वजह चुनाव अधिकारियों का धीमी गति से काम करना है. हिमाचल में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

http://dhunt.in/FfimO?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “आज तक”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version