शिमला, सोलन और कांगड़ा में 38 पदों पर भर्तियां।हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शिमला, मंडी और कांगड़ा में 38 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
ये भर्तियां अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।
1 .हिमालयन फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट शिमला में निकली भर्तियां।
पद का नाम : Lower Division Clerk, Multi Tasking Staff
योग्यता : 10वीं, 12वीं पास।
पदों की संख्या : कुल 05 पद।
नौकरी करने का स्थान : शिमला।
वेतनमान : 18,000 – 63,200 Per Month
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2022-11-25
आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : www.hfri.icfre.gov.in
2 .डायरेक्टरेट ऑफ़ मशरुम रिसर्च सोनल में निकली भर्तियां।
पद का नाम : Technical Assistant Field Or Farm Technician
योग्यता : पदों के अनुसार।
पदों की संख्या : कुल 01 पद।
चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।
नौकरी करने का स्थान : सोलन।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2022-11-21
आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : www.nrcmushroom.org
3 .इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन बिोरेसौर्स टेक्नोलॉजी में निकली भर्तियां।
पद का नाम : Project Associate I, Senior Project Associate, अन्य पद।
योग्यता : स्नातक, डिप्लोमा, पीजी, आदि।
पदों की संख्या : कुल 32 पद।
नौकरी करने का स्थान : कांगड़ा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2022-11-16
आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : www.ihbt.res.in
ऐसे करें अप्लाई : शिमला, सोलन और कांगड़ा में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
http://dhunt.in/Fg4Ui?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Happy News”