0 0 lang="en-US"> धर्मशाला: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए टर्म-1 की विशेष परीक्षाएं 25 नवंबर से - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

धर्मशाला: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए टर्म-1 की विशेष परीक्षाएं 25 नवंबर से

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 41 Second

धर्मशाला: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए टर्म-1 की विशेष परीक्षाएं 25 नवंबर से ।प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 15 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-1 की विशेष परीक्षा करवाएगा। इस दौरान प्रदेश भर से दसवीं कक्षा में 247, 12वीं कक्षा से 268 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 15 विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें चंबा जिले में सबसे अधिक चार और कांगड़ा में तीन परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।

बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने सितंबर, अक्तूबर में दसवीं-12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के लिए टर्म-1 परीक्षा से छूटे परीक्षार्थियों को एक विशेष मौका दिया है। यह मौका उन परीक्षार्थियों को मिला है, जो परीक्षा के दौरान या तो खेल प्रतियोगिता में भाग ल रहे थे या फिर मेडिकल ग्राउंड या अन्य कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए थे।

टर्म-1 की परीक्षा देने से वंचित रहे इन परीक्षार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड 25 नवंबर से विशेष परीक्षा करवाएगा। इसका शेड्यूल बोर्ड प्रबंधन ने जारी कर दिया है। बोर्ड ने इस विशेष परीक्षा के लिए 515 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए हैं। परीक्षाएं 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक सुबह 9: 45 बजे से दोपहर 1: 00 बजे तक होंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 नवंबर से दो दिसंबर, जबकि जमा दो कक्षा की परीक्षाएं 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक होंगी।

कहां-कहां होगी परीक्षा
बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि टर्म-1 की विशेष परीक्षा के लिए प्रदैश भर में 15 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है। इनमें बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दशलेरा, चंबा में बारीगढ़, बाकनी, झाज्जा कोठी और तीसा स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इसके अलावा कांगड़ा में गर्ल्स स्कूल धर्मशाला, राजकीय को-एजूकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर, कुल्लू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहल, मंडी में राजकीय ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, शिमला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा और संजौली, सिरमौर में राजकीय शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन, सोलन में राजकीय ब्वॉयज स्कूल नालागढ़ और ऊना में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंब को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

http://dhunt.in/FhDVC?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version