0 0 lang="en-US"> पराशर झील में सीजन की पहली बर्फबारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पराशर झील में सीजन की पहली बर्फबारी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 52 Second

पराशर झील में सीजन की पहली बर्फबारी।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के इलाका उतरशाल में प्रसिद्ध पराशर झील में सीजन की पहली बर्फवारी हुई है।मंडी जिला मुख्यालय से करीब 56 किलोमीटर की दूरी पर देवता पराशर ऋषि का मंदिर और प्राचीन झील मौजूद है। वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने से तापमान में कमी आने से पहाड़ी क्षेत्रों के लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं। बारिश और बर्फबारी से किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं, मंडी मुख्यालय से जोडऩे वाली सडक़ आईआईटी कमांद घोड़ा फार्म नामक स्थान पर फिर से बार-बार भूस्खलन होने की वजह से सडक़ मार्ग बंद रह रहा है।

आपको बता दें ये वही स्लाइडिंग प्वाइंट है। जहां पिछले एक दो महीने 10 दिन लगातार बंद रहा था। जिसके कारण इलाका उतरशाल वासियों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और लोक निर्माण विभाग ने बड़े दावे किए थे कि विभाग द्वारा एक दूसरे विकल्प के तौर पर जल्द ही निकाला जाएगा। लेकिन विभाग का यह दावा झूठा साबित होता हुआ नजर आ रहा है। दूसरे विकल्प के लिए अभी तक विभाग द्वारा कोई तैयारी नहीं की गई है। ऐसे में लोग फिर से परेशान हैं। लोगों समस्या का समाधान चाहते हंै।

Source : “Divya Himachal”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version