0 0 lang="en-US"> Life Hacks: अलमारी में महीनों से रखे सर्दियों के कपड़ों में आ रही बदबू, इन तरीकों से हो जाएगी उड़नछू - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Life Hacks: अलमारी में महीनों से रखे सर्दियों के कपड़ों में आ रही बदबू, इन तरीकों से हो जाएगी उड़नछू

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 27 Second

Life Hacks: अलमारी में महीनों से रखे सर्दियों के कपड़ों में आ रही बदबू, इन तरीकों से हो जाएगी उड़नछू।जब सर्दियां दस्तक देती हैं तो अलमारी में महीनों से रखे कपड़ों की याद आती है. लेकिन स्वेटर हो या कोट या कोई कंबल, उसमें अजीब तरह की बदबू आती है.

ये हर बार की समस्या है. ठंड के मौसम में हवा में नमी या गलत तरह से सफाई करने से या कपड़ों को ठीक तरह से नहीं रखने से बदबू आने लगती है. लेकिन अगर कपड़ों की ठीक तरह से देखभाल की जाए तो चाहे कैसा भी मौसम हो, उसमें बदबू नहीं आएगी. अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कपड़ों में अजीब बदबू से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से कपड़ों की बदबू को दूर भगा सकते हैं.

ऊनी कपड़ों से यूं दूर भगाएं बदबू

गलत तरीके से कपड़े रखने या फिर नमी वाली जगह पर कपड़ों को रखने से बदबू आती है. ठीक से सफाई नहीं करने या फिर गलत डिटर्जेंट के इस्तेमाल से भी कपड़ों में बदबू हो जाती है. ऊनी कपड़ों से दुर्गंध भगाने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पहले तीन चार लीटर पानी में इजी लिक्विड डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

इसके बाद ऊनी कपड़ों को इस घोल में डालकर 10 मिनट बाद अच्छे से साफ कर लें.

फिर साफ पानी में धो लें.

अब दो- तीन लीटर पानी लें और उसमें एक चम्मच लैवेंडर ऑयल को ठीक तरह से मिक्स कर लें. इस मिश्रण में साफ ऊनी के कपड़े डालकर कुछ देर बाद निकालकर निचोड़ लें और धूप में सूखने के लिए छोड़ दें. इससे कभी इन कपड़ों में बदबू नहीं आएगी.

बड़े काम का है गुलाब जल

शायद आप न जानते हों लेकिन गुलाब जल भी कपड़ों से बदबू दूर भगाता है. इसको आपको कपड़ों पर छिड़कना नहीं है बल्कि सफाई के दौरान यूज करना है.

पहले दो-तीन लीटर पानी लें और आम डिटर्जेंट पाउटर को डालकर एक घोल तैयार कर लें.

इस घोल में कपड़े डालें और कुछ देर बाद ठीक तरह से साफ कर लें.

-इसके बाद साफ किए कपड़ों को तीन-चार लीटर पानी में अच्छे से धो लें.

फिर से एक-दो लीटर पानी लें और उसमें एक-दो चम्मच गुलाब जल को डालकर मिक्स कर लें और साफ किए कपड़ों को डालकर कुछ देर के लिए उसमें रहने दें.

लगभग 5 मिनट बाद पानी में से कपड़ों को निकालकर अच्छे से निचोड़ लें और धूप में सुखा दें.

जब तक कपड़े पूरी तरह न सूख जाएं, उनको दोबारा अलमारी में ना रखें. इस उपाय से कपडे़ से बदबू नहीं आएगी और वह महकता रहेगा.

इन उपायों के अलावा सफाई के दौरान चंदन का तेल, एक दो चम्मच सिरका या किसी सेंटेड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.।

Source : “Zee News”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version