0 0 lang="en-US"> पहली बार सचिन तेंदुलकर ने बताए अपने आइडल खिलाड़ी, ब्रेडमैन नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मानते आपना आदर्श - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पहली बार सचिन तेंदुलकर ने बताए अपने आइडल खिलाड़ी, ब्रेडमैन नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मानते आपना आदर्श

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 58 Second

पहली बार सचिन तेंदुलकर ने बताए अपने आइडल खिलाड़ी, ब्रेडमैन नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मानते आपना आदर्श। क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पूरे विश्व भर में खूब प्यार मिलता है। भले ही उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेते हुए वक्त हो गया हो, लेकिन आज भी बच्चे से लेकर बड़ों तक और यहां तक कि युवा खिलाड़ी भी उन्हें अपना रोल मॉडल मानते है।

बता दें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई बड़े मुकाम हासिल किए है, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले अभी भी एकमात्र क्रिकेटर हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रोल मॉडल का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। आइये जानते है कौन है सचिन तेंदुलकर का रोल मॉडल?


दरअसल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने रोल मॉडल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें सचिन को जहां पूरी दुनिया रोल मॉडल मानती हैं, यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी भी सचिन को अपना रोल मॉडल बताते है, तो वहीं सचिन ने सुनील गावस्कर और विव रिजर्ड्स को अपना रोल मॉडल बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हुए बताया कि,

‘गावस्कर और विव रिचर्ड्स मेरे रोल मॉडल हैं। रिचर्ड्स जिस तरह की बल्लेबाजी करते थे वो मुझे बेहद ही पसंद थी। उनकी बॉडी लेंगवेज मुझे आकर्षित करती थी।’


इसके साथ ही सचिन ने अपने रोल मॉडल विव रिचर्ड्स से पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा,

‘मुझे याद है जब साल 1991-92 में मैं जब ऑस्ट्रेलिया में था , तो मैं संजय मांजरेकर के साथ रहा था और हम खाना खाने जा रहे थे। तब एक जेंटलमैन होटल में आ रहा था, तब मैंने देखा कि मेरा रोल मॉडल आ रहा है। मांजरेकर उनके (विव रिचर्ड्स)खिलाफ खेल चुके थे, मगर मुझे उनसे मिलना था। जब तक हम वहां पहुंचते तो वह अपने कमरे में चले गए थे। तब रिसेप्शन से उनके रूम का पता करके हम उनसे मिलने पहुंचे। मैं मांजरेकर से कह रहा था कि मुझे किसी भी हालत में उनसे मिलना है। तब मैं उनसे पहली बार उनके रूम में मिला।’

सचिन को 2007 में विव रिचर्ड्स ने रिटायरमेंट लेने से रोका था।
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक अनसुना किस्सा शएयर किया, उन्होंने कहा,’ मुझे याद है जब 2007 वर्ल्ड कप के दौरान मैं बुरे दौर से गुजर रहा था तब सब विव ने मुझे एंटीगा से बुलाया, तब मैं रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था। तब उन्होंने मुझे बुलकार करीब 40-45 मिनट बात की। तब उन्होंने मुझे कनवेंस किया कि मेरे में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। ये सारी चीजें आपके साथ रहती है। ‘

ऐसा रहा है सचिन का क्रिकेट करियर

ऐसा रहा है sachin-tendulkar का क्रिकेट करियर
बता दें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921, 18426 और 10 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है। उनके नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है। बता दें सचिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को नहीं बना पाया। वहीं इसके अलावा गेंदबाजी में भी सचिन ने नाम कई विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक विकेट शामिल हैं। वो सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

।Source : “Sportzwiki”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version