0 0 lang="en-US"> US Midterm Elections: रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में मिला बहुमत, राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी बधाई - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

US Midterm Elections: रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में मिला बहुमत, राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी बधाई

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second

US Midterm Elections: रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में मिला बहुमत, राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी बधाई।

अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल गया है। समाचार एजेंसी रायटर ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल किया है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेट पर नियंत्रण होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने दो साल तक विभाजित सरकार के गठन के लिए सदन में बहुमत हासिल किया है।


बाइडन प्रशासन के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किलें

जानकारी के अनुसार, मध्यावधि चुनाव के एक सप्ताह से अधिक समय बाद रिपब्लिकन पार्टी ने 218वीं सीट हासिल की है। हालांकि, मध्यावधि चुनाव के बाद डेमोक्रेट्स ने सीनेट में बहुमत बरकरार रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी बाइडन प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने के लिए बधाई दी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मैं नेता केविन मैकार्थी को सदन में बहुमत हासिल करने पर बधाई देता हूं और सदन में रिपब्लिकन के साथ काम करने को तैयार हूं। बाइडन ने कहा कि अमेरिका का भविष्य बहुत आशाजनक है और अमेरिकी लोग चाहते हैं कि यहां की सरकार उनके लिए काम करे।



2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे डोनाल्ड ट्रम्प

रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत उस समय मिला है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार होंगे। ट्रंप ने मंगलवार को एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान कहा अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए मैं आज रात संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं। यह केवल अमेरिकी सपने को बचाने की शुरुआत है।

Source : “जागरण”

Happy
1 100 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version