सीवी आनंद बोस होंगे पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल।West Bengal New Governor: पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के नाम का घोषणा हो गई है. डॉ. सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार (17 नवंबर) को एक बयान में ये घोषणा की गई है.
राष्ट्रपति भवन से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत की राष्ट्रपति डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के नियमित राज्यपाल के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है. ये नियुक्ति उनके कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी.”
ला गणेशन संभाल रहे थे अतिरिक्त प्रभार
डॉ. आनंद बोस वर्तमान में मेघालय सरकार के सलाहकार हैं. 71 वर्षीय सीवी आनंद बोस की नियुक्ति पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अगस्त में भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने के महीनों बाद हुई है. जुलाई में, मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने राजभवन में बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. ये गणेशन का अतिरिक्त प्रभार था. जगदीप धनखड़ जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे तो उनके और टीएमसी सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ था।
जानिए आनंद बोस के बारे में
सीवी आनंद बोस को जवाहरलाल नेहरू फैलोशिप से सम्मानित किया जा चुका है. वह मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पहले फेलो भी हैं, जहां शीर्ष सिविल सेवा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है. आनंद बोस लेखक भी हैं, उन्होंने अंग्रेजी, मलयालम और हिंदी में 40 पुस्तकें प्रकाशित की हैं.
सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) उस कार्यकारी समूह के अध्यक्ष थे जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए विकास एजेंडा तैयार किया था. सरकार ने “सभी के लिए किफायती आवास” के उनके कॉन्सेप्ट को अपनाया गया था.
Source : “ABP न्यूज़”