हमीरपुर 18 नवंबर। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने शुक्रवार को टौणी देवी मंदिर में खंड स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया। इसका शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने किया। जबकि, समापन अवसर पर बीडीओ सिकंदर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा युवा उत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उत्सव के दौरान आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा ने पहला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया। लोकनृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी पहले और स्वयं सहायता समूह चमनेड दूसरे स्थान पर रहा। एलोक्यूशन में डिग्री कालेज कंजयाण की अनुराधा प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की खुशी द्वितीय रही। शास्त्रीय गायन में रावमापा टौणी देवी की शगुन और कत्थक नृत्य, हारमोनियम वादन तथा एकांकी में भी इसी पाठशाला ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर युवा संयोजक विवेक वर्मा, वॉलीबाल कोच विक्रम, हॉकी कोच तवी चौहान, स्वयंसेवी राहुल परमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
-0-
खंड स्तरीय युवा उत्सव में रहा टौणी देवी स्कूल का दबदबा
Read Time:2 Minute, 2 Second