विलेन बनी बारिश: जिसकी उम्मीद थी, वही हुआ; भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 बिना एक भी गेंद फेंके रद्द।(AP)
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया था, वह सही साबित हुआ और वेलिंगटन में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हाेती रही. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पिच का जायजा लिया, लेकिन वह खेलने नहीं थी. (AP)
बारिश थोड़ी देर के लिए रुकी, लेकिन फिर से तेज हो गई. इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. बाद में दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया. (BCCI Twitter Page)
पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ समय रात 09:56 था, इस दौरान खिलाड़ी और स्टॉफ इंतजार करता रहा, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण इसे एक घंटे पहले ही रद्द करना पड़ा. (AP)
बारिश दौरान खिलाड़ी और स्टॉफ इंतजार करता रहा, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण इसे एक घंटे पहले ही रद्द करना पड़ा. बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हुआ. (AP)
युजवेंद्र चहल और ईश सोंढी मैच के बीच में हल्के फुल्के अंदाज में, सीरीज का दूसरा टी20 मैच माउंट मोनगानुई में रविवार को खेला जायेगा. भारत को इस दौरे पर अब दो और टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. (AP)
इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विश्राम दिया गया है. अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है. (AP)
टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को भी विश्राम दिया गया है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. (AP)
Source : “News18”