0 0 lang="en-US"> LAC पर भारतीय सेना के ‘प्रचंड’ प्रहार से बढ़ी चीन की टेंशन, मिसामारी में पहला स्क्वाड्रन हो गया तैनात - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

LAC पर भारतीय सेना के ‘प्रचंड’ प्रहार से बढ़ी चीन की टेंशन, मिसामारी में पहला स्क्वाड्रन हो गया तैनात

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 22 Second

LAC पर भारतीय सेना के ‘प्रचंड’ प्रहार से बढ़ी चीन की टेंशन, मिसामारी में पहला स्क्वाड्रन हो गया तैनात।भारतीय सेना ने भारत के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर एलसीएच का पहला स्क्वाड्रन रेज कर लिया है। भारत के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर को HAL द्वारा बनाया गया है और इसे नाम दिया गया है प्रचंड।

प्रचंड का यह पहला स्क्वाड्रन असम के मिसामारी एयर बेस पर बनाया गया है। जहां से इन्हें चंद मिनटों में एलएसी पर डेप्लॉय किया जा सकता है।

जनवरी तक पहले स्क्वाड्रन में होंगे 5 LCH

मीसामारी में इस स्क्वाडर्न का बेस बनाया गया है। एलएसी पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच इन हेलिकॉप्टर्स की तैनाती की गई है। सूत्रों के मुताबिक, दो हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर इसी महीने की पहली तारीख को मीसामारी शिफ्ट किए गए। तीसरा हेलिकॉप्टर इस महीने के आखिर तक वहां चला जाएगा जबकि चौथा हेलिकॉप्टर अगले महीने मिलेगा और पांचवां हेलिकॉप्टर अगले साल जनवरी में मिल जाएगा। इसके बाद स्क्वाड्रन पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।

चीन के साथ जल्द हो सकती है 17वें दौर की बातचीत

कुछ दिन पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि एलएसी पर हालात स्थिर है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की तैनाती में बहुत कमी नहीं आई है। हालांकि, कुछ टुकड़ियों के कम होने के संकेत मिल रहे भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 17वे दौर की बातचीत के लिए तारीख तय करने पर चर्चा हो रही है।

जटिल ऑपरेशंस को अंजाम देती है भारतीय सेना की एविएशन ब्रिगेड

गलवान में हुए खूनी संघर्ष और एलएसी पर भारत और चीन के बीच बढ़ी तनातनी के बाद भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में अपने पहले एविएशन ब्रिगेड को और मजबूत किया। इस एविएशन ब्रिगेड के जरिए पूर्वोत्तर में होने वाले तमाम ऑपरेशन्स को अंजाम दिया जाता है। जिनमें अनमैंड एरियल व्हीकल, एएलएच हेलीकॉप्टर रूद्र और तमाम तरह के दूसरे सर्वेलेंस असेट्ज शामिल हैं। अब एलसीएच इस एविएशन ब्रिगेड का हिस्सा बनकर भारतीय सेना के एविएशन की ताकत को कई गुना बढ़ा देंगे।

चीन के मंसूबों पर फिरेगा पानी

मिसामारी एयर बेस में शुरू होने वाले प्रचंड के पहले स्क्वाडर्न से न सिर्फ पूर्वी लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों बल्कि अरुणाचल प्रदेश के घने जंगल वाली और पहाड़ी सीमाओं पर चीन के मंसूबों पर लगाम लगाई जा सकेगी। अब तक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर्स भारतीय सेना के एविएशन कोर के पास थे। उनसे ना सिर्फ डेप्लॉयमेंट्स, लॉजिस्टिक मूवमेंट और निगरानी की जाती थी बल्कि उनमें इंटीग्रेट किए गए मिसाइल सिस्टम सीमा पर किसी भी तरह के हमले का जवाब देने में भी सक्षम हैं। LCH के अलावा भारतीय सेना में अमेरिका से लिए गए 6 अपाचे हेलीकॉप्टर भी शामिल होने वाले हैं।

भारतीय सेना के लिए एलएसी पर गेमचेंजर साबित होगा प्रचंड

प्रचंड के एलएसी पर तैनात होने से भारतीय सेना के कैपेबिलिटी में इजाफा इसलिए भी होगा क्योंकि एलसीएच अब तक का सबसे हल्का और पतला अटैक हेलीकॉप्टर है जो अरुणाचल प्रदेश की संकरी घाटियों में आराम से फ्लाइंग कर सकता है। यह लद्दाख की भीषण ठंड में भी अटैक ऑपरेशंस को अंजाम दे सकता है और अरुणाचल के बारिश और बादल वाले मौसम में भी कारगर है। डेप्लॉयमेंट से पहले एलसीएच के तमाम ट्रायल्स इन इलाकों में किए जा चुके हैं। एलसीएच की खूबी है कि यह लो लेवल पर फ्लाई करते हुए चीन के निगरानी करने वाले रडार सिस्टम और ड्रोन से बच सकता है। हाल ही में भारतीय सेना के एविएशन विंग को पांच एलसीएच हैंडोवर किए जा चुके हैं लेकिन भारतीय सेना तकरीबन 95 और प्रचंड हेलीकॉप्टर इंडक्ट करना चाहती है जो आने वाले सालों में एचएल से उसे मिलने वाले हैं। इससे पहले 3 अक्टूबर को जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचंड को भारतीय वायुसेना में शामिल कराया था और इस मौके पर उन्होंने खुद प्रचंड में उड़ान भी भरी थी। भारतीय वायुसेना को अब तक 10 एलसीएच हेलीकॉप्टर्स सौंपे जा चुके हैं।

क्या हैं दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर LCH की खूबियां

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर्स में से एक है क्योंकि यह 21000 फीट तक की ऊंचाई पर भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है। LCH की रफ्तार 268 किमी प्रतिघंटा है, जबकि इसकी रेंज 550 किलोमीटर से भी ज्यादा है। एलसीएच एक बार में 3 घंटे से ज्यादा की उड़ान भर सकता है। इसमें 20 एमएम कैनन, 70 एमएम के रॉकेट लॉन्चर के अलावा जरूरत के हिसाब से अत्याधुनिक बम और रॉकेट भी इंटीग्रेट किए जा सकते हैं। एलसीएच में लगाए गए अत्याधुनिक सेंसर और एविओनिक्स दूर से ही दुश्मन कि किसी भी गतिविधि की चेतावनी दे देते हैं यानि एलसीएच पर वार करना नामुमकिन है। भारतीय सेना के पहली स्क्वाडर्न में शामिल होकर यह अटैक हेलीकॉप्टर चीन और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डेप्लॉयमेंट को और मजबूती देगा।

Source : “TimesNowनवभारत”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version