बर्ष 2021 में मनाली पुलिस थाना क्षेत्राधिकार में उतर प्रदेश के एक युवक से चार युवकों ने कथित तौर पर पहले मारपीट करके उसका मोबाइल छिन कर उसके खाता से राशी को आँनलाईन ट्रासंफर किया था । इस पर मनाली पुलिस थाना में अभियोग दर्ज कर पुलिस द्वारा गहन अन्वेषण किया गया जिसमें तीन युवक जो हिमालच प्रदेश के अलग अलग जिला के रहने बाले थे, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस घटना का मास्टर माइंड जो बाहरी राज्य का रहने बाला था, के बारे में पुलिस के पास नाम के अलावा कोई अन्य सुराग नहीं था । यह आरोपी घटना बाले दिन से ही फरार हो गया था । इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए गए लेकिन लम्बे समय तक यह शातीर आरोपी पुलिस के चंगुल से बच रहा था । लम्बे समय तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उच्च अधिकारियों के निर्दश अनुसार इस शातीर आरोपी को गिरफ्तार करने का जिम्मा एक बार फिर से साईबर सैल कुल्लू को दिया गया । साईबर सैल कुल्लू से मु0 आ0 प्रवीण कुमार और आ0 प्रेम ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बारिकी से तकनिकी अन्वेषण शुरु किया । तकनिकी अन्वेषण और Open Source Intelligence की सहायता से पता चल गया कि यह अपराधी हरियाणा राज्य के जिला अम्बाला में छुपा हुआ है । इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस थाना मनाली से स0 उ0 नि0 गिरधारी लाल और मु0 आ0 नरेन्द्र कुमार न0 37 तथा साईबर सैल कुल्लू से मु0 आ0 प्रवीण कुमार न0 56 और आ0 प्रेम नाथ न0 384 की एक संयुक्त टीम बनाई गई व टीम द्वारा इस शातीर अपराधी को अम्बाला के शहजादपुर इलाका से गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे धकेला गया । आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया है । अभियोग की आगामी तप्तीश मु0 आ0 नरेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है ।
कुल्लू पुलिस ने अम्बाला से दबोचा शातीर अपराधी ।
Read Time:2 Minute, 48 Second