0 0 lang="en-US"> Himachal: चुनाव आचार संहिता के बीच 300 कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ, 5000 पद भरने की अनुमति का इंतजार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal: चुनाव आचार संहिता के बीच 300 कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ, 5000 पद भरने की अनुमति का इंतजार

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 56 Second

Himachal: चुनाव आचार संहिता के बीच 300 कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ, 5000 पद भरने की अनुमति का इंतजार।हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक तीन सौ से अधिक कर्मचारी पदोन्नति व तबादले होने के बाद भी नई तैनाती स्थाल पर पदभार नहीं संभाल पा रहे थे।

भारतीय चुनाव आयोग ने ऐसे कर्मचारियों को नए स्थानों पर पदभार संभालने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे इन कर्मचारियों को राहत मिली है। यह कर्मचारी न तो पुराने स्थानों और न ही नई जगह सेवाएं प्रदान कर पा रहे थे।

इनमें शिक्षा विभाग के अलावा स्वास्थ्य और अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं।

स्‍क्रीनिंग कमेटी ने मांगी हैं 150 से अधिक अनुमतियां

चुनाव प्रक्रिया जारी रहने के कारण ऐसे तबादलों व पदोन्नतियों को रोका हुआ था। भारतीय चुनाव आयोग को प्रदेश की मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने 150 से अधिक अनुमतियां मांगी हैं। इनमें से सामान्य अनुमतियां प्रदान कर दी हैं, जबकि कुछ रोकी हुई हैं।

शिक्षकों के चार हजार व एनएचएम ने 983 पदों के लिए मांगी अनुमति

चुनाव आयोग से शिक्षा विभाग में चार हजार पद और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 983 पदों को भरने के लिए अनुमति मांगी है। करीब पांच हजार पदों पर भर्ती का इंतजार है। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए वर्दी खरीदने के लिए भी आयोग से अनुमति मांगी है। इसके लिए भारतीय चुनाव आयोग को प्रदेश चुनाव विभाग ने पत्र भेजा है। इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया को शुरू की जानी है।

चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कर्मचारियों के पदभार संभालने और तबादलों के लिए कुछ विभागों ने अनुमति मांगी थी। भारतीय चुनाव आयोग ने इसके लिए मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा सरकारी विभागों से कुछ अन्य अनुमतियां भी मांगी जा रही हैं, जिनके संबंध में प्रक्रिया जारी है।

Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version