0 0 lang="en-US"> Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा में नजर नहीं आएंगे कांग्रेस के कई बड़े चेहरे, CM जयराम ठाकुर का दावा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा में नजर नहीं आएंगे कांग्रेस के कई बड़े चेहरे, CM जयराम ठाकुर का दावा

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 51 Second

Himachal Pradesh Election: हिमाचल विधानसभा में नजर नहीं आएंगे कांग्रेस के कई बड़े चेहरे, CM जयराम ठाकुर का दावा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसी कई सीटें हैं जहां लोगों ने बागियों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कई सीटों पर बागी चिंता जरूर बढ़ा रहे हैं.हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद नेता इन दिनों आराम कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई बड़े चेहरे विधानसभा में नजर ही नहीं आएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव की लड़ाई एक तरफा नहीं है. दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन कांग्रेस के जो बड़े चेहरे पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. वे इस बार खुद ही विधानसभा में नजर नहीं आएंगे.

मिशन रिपीट होना तय- CM जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी एजेंसियों और चैनल के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बूथ लेवल से भी जो रिपोर्ट मिल रही है, उसमें पार्टी आगे है. कांग्रेस पार्टी के साथ कड़ी टक्कर से इनकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि जनता एक बार फिर बीजेपी पर ही विश्वास जताएगी.

क्या बागी बढ़ा रहे चिंताएं?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बागियों ने बीजेपी की खासी समस्या बढ़ाए रखी. बागियों की चिंता के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसी कई सीटें हैं जहां लोगों ने बागियों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कई सीटों पर बागी चिंता जरूर बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चिंता के बावजूद वे बीजेपी प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

साल 2017 में भी हारे कई सियासी दिग्गज

हिमाचल प्रदेश के इतिहास में साल 2017 का विधानसभा चुनाव बेहद ऐतिहासिक था. इस चुनाव में जनता ने यह साबित कर दिया कि जनता ही जनार्दन है. प्रदेश में कई ऐसे बड़े दिग्गज हारे थे, जिन्होंने शायद जीवन में कभी हार नहीं देखी थी. हारने वाले बड़े नेताओं में बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे प्रो. प्रेम कुमार धूमल, सतपाल सिंह सत्ती, महेश्वर सिंह, रणधीर शर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर और इंदु गोस्वामी सरीखे नेता शामिल थे. इसी तरह कांग्रेस से कौल सिंह ठाकुर, जीएस बाली, सुधीर शर्मा और राजेश धर्माणी जैसे नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा था.

महिला वोटरों की पहली पसंद PM मोदी- जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समस्त मतदाताओं ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया. इस रिकॉर्ड में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. महिलाओं ने पुरुषों से अधिक संख्या में मतदान किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि महिला वोटरों की पहली पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए महिलाओं को सीधा लाभ देने का काम किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी प्रधानमंत्री के सहयोग से गृहिणी सुविधा योजना और शगुन योजना के जरिए महिलाओं को लाभ दिया. इसी के साथ साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं को साल में तीन मुफ्त उज्वला सिलेंडर रिफिल के साथ स्कूल जाने वाली बच्चियों को साइकिल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को स्कूटी का वादा कर महिला उत्थान का काम किया है.

8 दिसंबर को आने हैं नतीजे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 12 नवंबर को चुनाव खत्म हो चुके हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे गुजरात के साथ आने हैं 8 दिसंबर को आने हैं. ऐसे में फिलहाल जनता के साथ सभी नेताओं को भी नतीजों के दिन का इंतजार है. फिलहाल कई नेता जीत को लेकर आश्वस्त हैं, तो कई नेताओं की धुकधुकी बढ़ी हुई है.

Source : “ABP न्यूज़”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version