पीपल का पेड़ बिना मिट्टी के भी दीवार पर भी उग जाता है… जानिए ऐसा क्यों होता है।हमारे आसपास बहुत तरह के पेड़ होते हैं, लेकिन सिर्फ एक पीपल का पेड़ ही ऐसा है जो हमें अपनी दीवारों और घर की छतों पर भी उगता हुआ दिख जाता है.
आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.
Why Peepal Tree Grows on Walls: पृथ्वी पर वनस्पति की न जाने कितनी प्रजातियां मौजूद हैं. वातावरण को साफ रखने के लिए पेड़ होने जरूरी हैं. सभी पेड़ों की हवा को साफ करने की क्षमता अलग-अलग होती है. कुछ पेड़ बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वातावरण को हमारे रहने लायक बनाते हैं. ऐसा ही एक पेड़ है पीपल. जानकारों का कहना है कि पीपल में ऑक्सीजन का खजाना है. पीपल एक ऐसा पेड़ है जो सबसे ज्यादा पक्षियों का आशियाना भी बनता है. यह पेड़ छायादार और आयुर्वेदिक गुणकारी होता है. आपने अक्सर देखा होगा कि घर की दीवारों में कभी-कभी पीपल का पौधा उग आता है. ऐसा क्यों होता है? क्यों पीपल का पौधा दीवारों में भी उग जाता है? आइए जानते हैं…
घरों में क्यों नहीं लगाना चाहिए पीपल?
पीपल का पेड़ एक विशालकाय पेड़ होता है. जड़ों के साथ-साथ यह जमीन के ऊपर भी बहुत स्थान घेरता है. घर में पीपल का पेड़ लगाने से इसके आकार को लेकर आपको परेशानी हो सकती, खासकर अगर घर छोटा हो. इसलिए इसे खुले स्थानों, मैदानों या मार्गों के किनारे लगाना ही अच्छा रहता है. कुछ लोगो का मानना होता है कि पीपल के पेड़ को घर में नही लगाना चाहिए. घरों में पेड़ न लगाने की सबसे बड़ी वजह कम जगह का होना है. इसके अलावा सब अवधारणाएं व अंधविश्वास है.
दीवारों में क्यों उगता है पीपल का पौधा?
गर्मी जितनी ज्यादा पड़ती है पीपल के पेड़ में उतनी ही ज्यादा पत्तियां आती हैं. इसीलिए वह ऑक्सीजन भी सबसे ज्यादा देता है. आपने पीपल के पौधे को अक्सर दीवारों या छतों पर होते देखा होगा. दरअसल, कौवे, गिलहरी या अन्य पक्षी पीपल बीज खा लेते हैं और फिर दीवारों और भवनों पर बीट कर देते हैं. जिससे वहां भी पीपल का पौधा उग आता है. अगर समय रहते इस पौधे को वहां से हटाया न जाए तो बड़े होने पर इसकी जड़ें दीवारों और भवनों में दरारें डाल देती हैं, जिससे उनके गिरने का भी खतरा बन जाता है.
क्या कहता है विज्ञानिक दृष्टिकोण?
पीपल का पेड़ विशाल होता है. इसकी जड़े और शाखाएं काफी दूर तक फैलती हैं. वैज्ञानिक नज़रिए से घरों में पीपल का पेड़ लगाने से इसलिए परहेज किया जाता है, क्योंकि इसकी विशालकाय शाखाएं और जड़े मकानों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. यह पेड़ ऑक्सीजन का खजाना होता है और पक्षी भी ज्यादातर पीपल पर अपना आशियाना बनाते हैं. इसलिए उचित स्थान पर ही पीपल का पेड़ लगाना चाहिए.
Source : “ABP न्यूज़”