0 0 lang="en-US"> भारत में भी फीफा का क्रेज, 17 लोगों ने एक साथ मैच देखने के लिए खरीदा घर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

भारत में भी फीफा का क्रेज, 17 लोगों ने एक साथ मैच देखने के लिए खरीदा घर

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

भारत में भी फीफा का क्रेज, 17 लोगों ने एक साथ मैच देखने के लिए खरीदा घर।फीफा विश्व कप 2022 शुरू हो चुका है और विश्व भर सहित भारत में भी इसका अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप देखने के लिए कोच्चि स्थित 17 फैंस ने एक साथ मैच देखने के लिए 23 लाख रुपए का घर खरीदा है।

आज दो मैच होंगे जिसमें से पहला मैच इंग्लैंड और इरान के बीच 6.30 बजे और दूसरा मैच सेनेगल और नीदरलैंड के बीच रात 9.30 बजे खेला जाएगा।

एक न्यूज एजेंसी ने खरीदे घर की तस्वीरें शेयर की हैं। जानकारी के मुताबिक केरल के कोच्चि स्थित मुंडक्कमुगल गांव के 17 प्रशंसकों ने घर खरीदा है। उन्होंने यह सब इसलिए किया ताकि वे आराम से साथ बैठकर लाइव मैच देख सकें।

घर में 32 टीमों के झंडे लगाए गए हैं। साथ ही मेसी और रोनाल्डो जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों के पोस्टर भी लगाए गए हैं। इसके बाद इस घर में एक बड़ी स्क्रीन वाला टेलीविजन लगाया गया ताकि सभी लोग एक साथ मैच देख सकें। इस घर के खरीदारों में से एक ने बताया कि वे पिछले वह 15-20 सालों से ऐसा कर रहे हैं और इस बार उन्होंने फीफा के लिए कुछ खास करने की योजना बनाई थी, जिसके आधार पर उन्होंने इस बार घर खरीदने का फैसला किया था।

Source : “पंजाब केसरी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version