0 0 lang="en-US"> Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों को आज मतगणना का टिप्स देंगे राजीव शुक्ला, पार्टी को है इतनी सीटें जीतने का भरोसा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों को आज मतगणना का टिप्स देंगे राजीव शुक्ला, पार्टी को है इतनी सीटें जीतने का भरोसा

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 4 Second

Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों को आज मतगणना का टिप्स देंगे राजीव शुक्ला, पार्टी को है इतनी सीटें जीतने का भरोसा।हिमाचल में कांग्रेस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है, लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में स्ट्रांग रूम की तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला मंगलवार को पार्टी के सभी 68 उम्मीदवारों के साथ अहम बैठक करेंगे. वर्चुअल रूप से होने वाली इस बैठक में शुक्ला प्रत्याशियों को ईवीएम की सुरक्षा के साथ मतगणना के दौरान अपनाए जाने वाले जरूरी उपायों की टिप्स देंगे. यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. इस बैठक में ट्रेनिंग के साथ उम्मीदवारों से चुनाव का फीडबैक भी लिया जाएगा. यह बैठक दो सत्रों में होगी.

दो सत्रों में होने वाली इस बैठक में राजीव शुक्ला के साथ सह-प्रभारी तेजेंद्र बिट्टू भी शामिल होंगे. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी के सामने सभी प्रत्याशी बूथ स्तर की रिपोर्ट हासिल करने के बाद जीत और हार की स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस बैठक के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति का सही आकलन भी कर सकेगी.

उम्मीदवारों को दी नसीहत, मुस्तैदी से काम करें

कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में 50 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस लगातार ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू भी गाड़ रखे हैं. राजीव शुक्ला समेत शीर्ष नेताओं ने उम्मीदवारों को चुनावी नतीजे आने तक मुस्तैदी के साथ काम करने के लिए भी कहा है. शुक्ला ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलना तय है. ऐसे में पार्टी किसी की तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.

स्ट्रांग रूम के बार तीन स्तर की सुरक्ष।

हिमाचल कांग्रेस लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है, लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पूरी तरह मजबूत है. स्ट्रांग रूम के बाहर तीन स्तर की सुरक्षा ईवीएम और VV-PAT की सिक्योरिटी सुनिश्चित कर रही है. ऐसे में किसी को भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर शंका करने की आवश्यकता नहीं है. चुनाव आयोग हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर रहा है. साथ ही चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भी प्रतिबद्धता जाहिर की है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में कराया गया है. मतदान 12 नवंबर को कराया गया था. वहीं वोटों की गिनती का काम आठ दिसंबर को कराया जाएगा.

Source : “ABP न्यूज़”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version